आप सभी लोगो को पता ही होंगा की बजाज कम्पनी ने चेतक नाम का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है जिसकी कीमत हमें 96 हजार देखने को मिलती है, अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें क्या कुछ नया देखने को मिलेगा क्या क्या फीचर्स होने वाले है और क्या इसे लेना चाहिए या नही ये सभी के बारे में आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है साथ ही साथ हम बात करेगे इसके 5 positive point को लेकर क्या कुछ देखने मिलेगा, आईये जानते है
bajaj chetak 2901 के कुछ positive point आपको जानना जरुरी है
![bajaj chetak 2901 के कुछ positive point आपको जानना जरुरी है | bajaj chetak 2901 5 positive point 5 bajaj chetak 2901 के कुछ positive point आपको जानना जरुरी है | bajaj chetak 2901 5 positive point](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/06/bajaj-chetak-2901-के-कुछ-positive-point-आपको-जानना-जरुरी-है-1-1-1024x576.jpg)
1 . bajaj chetak 2901 price
सबसे पहले हम बात करते है इसके price के बारे में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का price 96 हजार एक्स शोरुम के price में हमें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलने वाला है फीचर्स में भी हमें ये अच्छी देखने को मिलने वाली है वही बात करे तो अभी के समय में अंडर 1 lakh रुपय में इतने अच्छे फीचर वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर तो नही मिल सकती है
इसे भी पड़े : MG BINGO EV आ रही है Tiago EV को टक्कर देने कम कीमत में जबरदस्त Range
2 . bajaj chetak 2901 मोटर
bajaj chetak electric 2901 की मोटर की बात करे तो अभी भी सभी को यही लग रहा है की इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोटर कौन सी यूज की गई है तो इस बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको (PNSM) की हब मोटर देखने को मिलने वाली है और इस price में तो ये बेस्ट होने वाली है
3. bajaj chetak 2901 मेटल बॉडी
bajaj chetak electric 2901 मेटल बॉडी अब सभी ये भी सोच रहे होंगे की इलेक्ट्रिक स्कूटर में मेटल बॉडी की क्या ज़रूरत है तो अब देखिये की आपको फायदा साल दो साल में देखने नही मिलता है लेकिन जैसे जैसे time जाता है धुप बारिश से बचाओ के लिए तो मेटल की ही बॉडी जरुरी होती है
4. bajaj chetak 2901 लुक्स एंड यूजर इंटरफेस
bajaj chetak electric 2901 लुक तो आप सभी को पता ही है की बहुत ही ज्यादा अच्छा लुक देखने को मिलता है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में और सबसे बड़ी बात इतने अच्छे लुक में आपको 96 हजार में मिल रही है ,वही यूजर इंटरफेस की बात करे तो ये आपको फिजिकल के में देखने को मिलने वाली है
5 . bajaj chetak 2901 service
bajaj chetak electric 2901 service और मेटिलेस कौस का मतलब ये है की उसमे फीचर्स कम होंगे डिसप्ले नही है तो उसमे भी कौस लेटिंग होने वाली है और इसके जो पाट्स होते है वो उतने महंगे नही होते है वही अब हम कौई दूसरी EV से कम्पेयर करे तो सबसे आगे बजाज की चेतक है
तो अब आप ये कुछ हाइलाइट्स पॉइंट के बारे में आपको बताया है अब आप इससे सोच कर इलेक्ट्रिक स्कूटर के सकते है बस आप सर्विस का ध्यान रखे कौन सी कम्पनी आपको अच्छी सर्विस दे रही हो उसको पहले देखे और सर्विस के मामले में तो बजाज की चेतक सबसे आगे है |
इसे भी पड़े :