क्या आप भी उन लोगो में से है जो लग्ज़री बाइक के शौकिन है। तो आपके लिए ये बाइक पावरफुल ईंजन, किलर लुक और शानदार परफॉमेंस के साथ आ गई है इस बाइक का नाम है Yamaha R15 V4। ये एक ऐसी बाइक है जो हर राइडर का दिल जीत लेगी। इसके लुक के टक्कर में कोई नहीं है। तो आज हम इस बाइक की पूरा जानकारी लेंगे।
Yamaha R15 V4 का पावरफुल इंजन
अब बात करें इस बाइक के इंजन की तो इस बाइक में 155cc का लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SOHC, 4 वॉल्व इंजन मिलता है। यह बाइक के इंजन में 18.4 P.S की पावर पर 10,000 rpm और 14.2 Nm का पिक ट्रैक 7500 rpm पर जनरेट करता है। इस पावरफुल ईंजन से आप इसको हाई स्पीड पर आसानी से चला सकते है। इस बाइक में 6 गियर बॉक्स दिया गया है। जो एक आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देने वाला है।
इससे भी पढ़े: कार के दीवानों के लिए आई खुशखबरी Mg windsor ev कार हुई लंच जाने क्या है इसके फीचर्स और कीमत
Yamaha R15 V4 की माइलेज
Yamaha R15 v4 के माइलेज की बात करें तो आपको 55.20kmpl तक माइलेज देखने को मिलता है। और इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबी यात्रा को आराम से तय कर सकती है। इस बाइक में बार बार फ्यूल नहीं भरना पड़ता है क्योंकि इस बाइक में 11 लीटर का टैंक दिया गया है।
Yamaha R15 V4 का डिजाइन
इस बाइक का डिजाइन शार्प और बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव है। इस बाइक में आगे पीछे दोनों तरफ एलईडी हेडलाइट दिया गया है। और इस बाइक में अनेक प्रकार के रंग आता है। जिसे आप अपने अनुकूल पसंद कर सकते है। इस बाइक का डिजाइन लग्जरी बाइक के गिनती में आता है। और इस बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है जो अचानक हादसा में बहुत जल्दी कंट्रोल कर सकता है।
Yamaha R15 V4 की कीमत
अब इस बाइक की कीमत की बात कर ले तो इस बाइक की भारत में 2.20 लाख है। और इस बाइक में अनेक प्रकार के वैरायटी है जिससे प्राइस इधर-उधर हो सकता है। अगर आप लग्जरी बाइक लेना चाहते हैं तो R15 v4 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।