VIDA V2 Series लॉन्च जिसमे LITE, PRO & PLUS तीनो की price फीचर्स और खास बातें यहाँ जानिए

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों,हौंडा मोटर्स की तरफ से नए तीन स्कूटर लॉन्च हो गए हैं Vida V2 Series के। अगर प्राइसिंग की बात करें तो प्राइस यहां पे काफी कम रखी गई है। स्टार्टिंग वाले मॉडल की प्राइस ₹96,000 से स्टार्ट होती है, जो कि ₹1,35,000 तक जाती है। एक्टिवा ई के बाद मार्केट में बहुत सारे कंपनियों के मॉडल आने स्टार्ट हो गए हैं।

Vida V2 Series के तीन दमदार मॉडल

तो चलिए दोस्तों, तीनों मॉडल के बारे में बात करते हैं। सबसे पहले V2 L, उसके बाद V2 P और फिर V2 Pro। 9 किमी की रेंज मिलेगी, जिसमें 2.2 kWh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जो कि तीनों ही मॉडल में आपको रिमूवेबल बैटरी प्रोवाइड होने वाली है। HM को अपने हर स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी देता है। दूसरे वाले मॉडल में 143 किमी की IDC रेंज मिलती है और 3.4 kWh की रबल बैटरी इसमें आपको देखने को मिल जाती है। तीसरा मॉडल आता है V2 Pro, जिसमें 160 किमी की IDC रेंज मिलती है, इसमें आपको बैटरी 3.9 kWh की देखने को मिल जाती है।

Vida V2 Series स्पीड और मोटर

अब बात करते हैं स्पीड की और मोटर के बारे में। तीनों मॉडल में कंपनी ने वही साइड माउंटेड PMSM मोटर दी है, बट स्पीड इन्होंने कम ज्यादा किया है। पहले वाले मॉडल में 63 km/h की स्पीड मिलती है, दूसरे वाले में 85 km/h की और तीसरे वाले में 90 km/h की स्पीड देखने को मिल जाती है। फीचर्स की बात करें तो, कंपनी ने सभी मॉडल में 7 इंच का डिस्प्ले दिया है, बट बाकी फीचर स्टार्टिंग वाले मॉडल में थोड़े कम देखने को मिलते हैं।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vida V2 Series

Vida V2 Series के मॉडल की प्राइसिंग क्या है?

तो अब फाइनली प्राइसिंग की बात करते हैं। 96,000 की प्राइसिंग Vida V2 Series L की है, जो कि बेसिक मॉडल है। दूसरे मॉडल में V2 P आता है, इसकी प्राइस ₹1,15,000 आती है और जो तीसरा मॉडल आता है V2 Pro ₹1,35,000 है। इसके अंदर सबसे बड़ी बैटरी लगाई है, सबसे ज्यादा रेंज देखने को मिल जाती है, इसमें सबसे ज्यादा स्पीड और सबसे ज्यादा रेंज देखने को आपको मिल जाती है।

क्या आपको ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए?

और अगर आपकी रनिंग कम है, प्रीमियम ब्रांड चाहिए, ट्रस्टेड कंपनी की EV चाहिए, वो भी 1 लाख के अंदर, तो आप ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं।

Also Read: 

Vida की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2: जानिए इसकी कीमत, रेंज और फीचर्स, जो आपको हैरान कर देंगे!

Vida V1 pro और Vida V1 Plus पर मिल रहा है भारी ऑफर, मिलेगा ऑफर का लाभ उठाने का आखिरी मौका, जल्दी देखें वरना पछताएंगे

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment