Vida V1 pro या TVS IQUBE दोनों में से कौनसा स्कूटर है बेस्ट (EV Scooter comparison in Hindi)

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ही प्रकार की कीमत और फीचर्स में इतने अधिक मौजूद हो गये है जिससे हम कंफ्यूज हो जाते है की स्वयं के लिए कौनसा स्कूटर खरीदना सही विकल्प होगा | कभी -कभी ऐसा भी होता है की एक ही कीमत के दो स्कूटर्स पसंद आ जाते है और उनमे से एक का चुनाव करना होता है ठीक इसी प्रकार Vida V1 pro और TVS IQUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर की लगभग समान ही कीमत और फीचर्स है तो इन दोनों में से आपके लिए कौनसा बेस्ट रहेगा इसी के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे |

Vida V1 pro या TVS IQUBE दोनों में से कौनसा स्कूटर है बेस्ट

Vida V1 pro या TVS IQUBE दोनों में से कौनसा स्कूटर है बेस्ट (EV Scooter comparison in Hindi)

Vida V1 pro

यह vida scooter का टॉप वेरिएंट scooter है इसमें 3.9kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है और 6kw की पीक पॉवर वाली पावरफुल मोटर मिलती है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक scooter 80 km प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल सकता है यह 0-40kmph की स्पीड केवल 3.2 सेकंड्स में पकड़ लेता है और इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें ड्यूल रिमूवेबल बैटरी मिलती है जिन्हें आप कहीं भी कभी भी चार्ज कर सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस स्कूटर में स्प्लिट सीट दी गयी है जहाँ आप इसकी बेक सीट को निकाल सकते है और वहां अपनी जरुरत के मुताबिक कोई वस्तु रख सकते है | यह scooter hero की सहायक कम्पनी vida का है तो आप इस पर भरोसा कर सकते है |

इस स्कूटर की कीमत 1.27 लाख है इसमें 3 ड्राइविंग मोड मिलते है और प्रत्येक मोड में कितनी रेंज और टॉप स्पीड है ये हम निचे एक टेबल के माध्यम से जान लेते है

VIDA riding modes top speed range
eco 50km/h130-140km (true)
ride 65km/h100-110km
sports80km/h50-60km

TVS IQUBE S

यह TVS IQUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर का एस वेरिएंट है इसमें 4.4 kw की पीक पॉवर वाली एक BLDC हब मोटर मिलती है जो 33nm का टार्क जनरेट करती है जिसकी मदद से यह scooter 78 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है और यह 0-40kmph की स्पीड 4.2 सेकंड्स में पकड़ लेता है | इस स्कूटर में 3.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गयी जिसकी मदद से यह आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है इसकी कीमत 1.35 लाख है | इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स दिए गए और प्रत्येक मोड में कितनी रेंज और टॉप स्पीड मिलती है वो हम निचे एक टेबल के माध्यम से जान लेते है |

TVS IQUBE Riding ModesTop SpeedRange
Eco45km/H100km (True)
POWER 100km/h75km

उपर्युक्त में बताये गए दोनों ही स्कूटर्स में टच स्क्रीन डिस्प्ले ,डिस्क ब्रेक्स ,स्टोरेज एरिया ,LED हेडलाइट्स एंड इंडीकेटर्स ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,नेविगेशन , म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल ,और चार्जर मिलते है |

निष्कर्ष

अब सवाल ये आता है की दोनों में से बेहतर कौन है जैसा कि उपर्युक्त टेबल में आपने दोनों ही स्कूटर्स की रेंज उनकी राइडिंग मोड के अनुसार जाना और यह भी जाना की कौनसे scooter में कितनी kwh की बैटरी दी गयी है अगर आप एक अच्छी रेंज चाहते है तो आप vida V1 pro को खरीद सकते है और यदि आप एक लुक्स वाइज फॅमिली यूज़ के लिए स्कूटर खरीदना चाहते है तो TVS का स्कूटर ले सकते हालाकि दोनों ही स्कूटर अच्छे है बढ़िया परफॉरमेंस भी है लेकिनं आपको जिस भी ब्रांड पर भरोसा है उस ब्रांड को ख़रीदे

vida की ख़ास बात यह है कि उसमे आपको स्पीड भी ज्यादा मिलेगी और रेंज भी, vida अपने इस जबरदस्त फीचर को बरक़रार रखते हुए भी आपको मात्र 1.27 लाख में मिल जायेगा तो ये आपके लिए बेहतर होगा आपको बतादें की हमने दोनों ही स्कूटर की ex शो रूम कीमत आपको बताई है इनकी On-road प्राइस में अंतर देखने को मिल सकता है क्यूंकि हर स्टेट में अलग-अलग कीमतें होती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment