भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ही प्रकार की कीमत और फीचर्स में इतने अधिक मौजूद हो गये है जिससे हम कंफ्यूज हो जाते है की स्वयं के लिए कौनसा स्कूटर खरीदना सही विकल्प होगा | कभी -कभी ऐसा भी होता है की एक ही कीमत के दो स्कूटर्स पसंद आ जाते है और उनमे से एक का चुनाव करना होता है ठीक इसी प्रकार Vida V1 pro और TVS IQUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर की लगभग समान ही कीमत और फीचर्स है तो इन दोनों में से आपके लिए कौनसा बेस्ट रहेगा इसी के बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे |
Vida V1 pro या TVS IQUBE दोनों में से कौनसा स्कूटर है बेस्ट
Vida V1 pro
यह vida scooter का टॉप वेरिएंट scooter है इसमें 3.9kwh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है और 6kw की पीक पॉवर वाली पावरफुल मोटर मिलती है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक scooter 80 km प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल सकता है यह 0-40kmph की स्पीड केवल 3.2 सेकंड्स में पकड़ लेता है और इसकी ख़ास बात यह है कि इसमें ड्यूल रिमूवेबल बैटरी मिलती है जिन्हें आप कहीं भी कभी भी चार्ज कर सकते है |
इस स्कूटर में स्प्लिट सीट दी गयी है जहाँ आप इसकी बेक सीट को निकाल सकते है और वहां अपनी जरुरत के मुताबिक कोई वस्तु रख सकते है | यह scooter hero की सहायक कम्पनी vida का है तो आप इस पर भरोसा कर सकते है |
इस स्कूटर की कीमत 1.27 लाख है इसमें 3 ड्राइविंग मोड मिलते है और प्रत्येक मोड में कितनी रेंज और टॉप स्पीड है ये हम निचे एक टेबल के माध्यम से जान लेते है
VIDA riding modes | top speed | range |
eco | 50km/h | 130-140km (true) |
ride | 65km/h | 100-110km |
sports | 80km/h | 50-60km |
TVS IQUBE S
यह TVS IQUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर का एस वेरिएंट है इसमें 4.4 kw की पीक पॉवर वाली एक BLDC हब मोटर मिलती है जो 33nm का टार्क जनरेट करती है जिसकी मदद से यह scooter 78 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है और यह 0-40kmph की स्पीड 4.2 सेकंड्स में पकड़ लेता है | इस स्कूटर में 3.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गयी जिसकी मदद से यह आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है इसकी कीमत 1.35 लाख है | इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स दिए गए और प्रत्येक मोड में कितनी रेंज और टॉप स्पीड मिलती है वो हम निचे एक टेबल के माध्यम से जान लेते है |
TVS IQUBE Riding Modes | Top Speed | Range |
Eco | 45km/H | 100km (True) |
POWER | 100km/h | 75km |
उपर्युक्त में बताये गए दोनों ही स्कूटर्स में टच स्क्रीन डिस्प्ले ,डिस्क ब्रेक्स ,स्टोरेज एरिया ,LED हेडलाइट्स एंड इंडीकेटर्स ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,नेविगेशन , म्यूजिक प्लेयर कंट्रोल ,और चार्जर मिलते है |
निष्कर्ष
अब सवाल ये आता है की दोनों में से बेहतर कौन है जैसा कि उपर्युक्त टेबल में आपने दोनों ही स्कूटर्स की रेंज उनकी राइडिंग मोड के अनुसार जाना और यह भी जाना की कौनसे scooter में कितनी kwh की बैटरी दी गयी है अगर आप एक अच्छी रेंज चाहते है तो आप vida V1 pro को खरीद सकते है और यदि आप एक लुक्स वाइज फॅमिली यूज़ के लिए स्कूटर खरीदना चाहते है तो TVS का स्कूटर ले सकते हालाकि दोनों ही स्कूटर अच्छे है बढ़िया परफॉरमेंस भी है लेकिनं आपको जिस भी ब्रांड पर भरोसा है उस ब्रांड को ख़रीदे
vida की ख़ास बात यह है कि उसमे आपको स्पीड भी ज्यादा मिलेगी और रेंज भी, vida अपने इस जबरदस्त फीचर को बरक़रार रखते हुए भी आपको मात्र 1.27 लाख में मिल जायेगा तो ये आपके लिए बेहतर होगा आपको बतादें की हमने दोनों ही स्कूटर की ex शो रूम कीमत आपको बताई है इनकी On-road प्राइस में अंतर देखने को मिल सकता है क्यूंकि हर स्टेट में अलग-अलग कीमतें होती है |