नमस्कार दोस्तो, देखा जा रहा है की गाड़ियों की इन ब्रांड के मामले में Tvs ब्रांड का भी नाम कुछ ज्यादा ही फेमस हो रहा है। हम बात करने वाले है ऐसे ही एक Tvs के स्कूटर के बारे में जिसे कंपनी लॉन्च करने जा रही है। Tvs कंपनी के द्वारा लॉन्च करने जानेवाले स्कूटर के मॉडल TVS Ntorq 125 हैं। आगे हम बात करेंगे इसके बारे में फुल डिटेल में।
Tvs Ntorq 125
ऐसा देखा गया है की Tvs कंपनी ने अपनी काफी सारी स्कूटर लॉन्च की है, इस बार फिर से कंपनी एक नई स्कूटर को नए कलर स्किन के साथ लॉन्च करे वाली है। ये स्कूटर 125cc के साथ आएगा इसीलिए इसे Ntorq 125 नाम दिया गया है।
![TVS Ntorq 125: की कीमत में आया बड़ा बदलाव नए धमाकेदार रंग और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्कूटर 5 TVS Ntorq 125](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/ntorq-125-right-front-three-quarter-1024x576.jpeg)
कलर वेरिएंट की बात करे तो ये स्कूटर Harlequeen Blue, Nardo Green और Tarcos कलर में मिलने वाला है। ऐसा सुनने में आया है की इसकी एक और नई कलर वेरिएंट जोकि Matte Black है वो भी इस कलर वेरिएंट में एड होगी।
Tvs Ntorq 125 के इंजन स्पेसिफिकेशन
बात करे इसकी इंजन की तो ये स्कूटर 124.8cc के इंजन के साथ आता है। ये इंजन काफी दमदार और बैटर परफॉर्मेंस देता है। कम्पनी का कहना है की इस मॉडल के दो वेरिएंट है जोकि है, Race XP वर्जन 10.66bhp जोकि 10.8Nm का पॉवर देता है, और बेस मॉडल की बात करे तो 9.25bhp जोकि 10.5Nm का पावर देता है।
इससे भी पढ़े: Bajaj को पीछा छोड़ने के लिए आ रही न्यू एडिशन की TVS Raider 125 2024
Tvs Ntorq 125 के फीचर्स
बात करते है इसकी फिचर्स की तो कंपनी ये क्लेम करती है की ये स्कूटर काफी कमाल के फिचर्स के साथ आने वाली है। जिसमे आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है और ये LCD कंसोल के साथ भी आएगी। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसकी बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक आएंगे, वही रेस XP के फ्रंट में डिस्क ब्रेक आता है।
![TVS Ntorq 125: की कीमत में आया बड़ा बदलाव नए धमाकेदार रंग और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ स्कूटर 6 TVS Ntorq 125](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/tvs-racing-video-1024x503.jpg)
Tvs Ntorq 125 ke कलर स्किन और कीमत
कलर वेरेंट की बात करे तो ये स्कूटर दो कलर के साथ आएगा, बेस वेरेंट और Race XP। बेस वेरेंट की प्राइसिंग की बात करे तो ये आता है ₹86,871 और Race XP की बात करे तो इसकी कीमत है ₹97,501।