बजाज की तरफ से आने वाला नया बजाज चेतक 2901 जिसे एक बहुत सस्ते रेट में लांच किया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत अच्छी अच्छी खूबियाँ है तो कही ना कही इसमें खामिया भी देखने को मिलती है और कई लोग ऐसे भी है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी भी होनी चाहिए तो आज के इस आर्टिकल में आपको इस नई बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाते में बताने वाले है
न्यू बजाज चेतक 2901 के टॉप 5 बेस्ट feature जानकर आप भी खुस हो जाओगे
1 . डिजाईन
डिजाईन की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें बहुत ही अच्छा इसका डिजाईन देखने को मिलता है और ये एकलौता ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे स्टील फ्रेम देखने को मिलता है बाकि जितनी भी बड़ी बड़ी कम्पनिया की इलेक्ट्रिक स्कूटर है उसमे स्टील फ्रेम देखने को नही मिलता है एक मात्र बजाज के चेतक में हमें स्टील फ्रेम देखने को मिलता है
इसे भी पड़े : oben rorr इलेक्ट्रिक bike अब 8000 में जल्दी ले जाओ अपने घर
2. एलाय व्हील
एलाय व्हील की बात करे तो ये जिस रेट में हमें मिलता है उस रेट में कोई दूसरी कम्पनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें एलाय व्हील देखने को नही मिलता है जबकि बजाज की नई चेतक में एलाय व्हील दे रही है
3. परफॉरमेंस
परफॉरमेंस में देखे तो कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6 kw की साइड माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है जो की BLDC मोटर से कई ज्यादा आगे है जो कि इसकी स्पीड 63 km की टॉप स्पीड देखने को मिलती है
4. रेंज
रेंज पर नजर डाले तो इस बजाज के चेतक में आपको 2.88 kw की बैटरी का इस्तेमाल किया है इसकी IDC रेंज 123 km के आस पास देखने को मिलती है हालाकि कम्पनी के पास भी दो मॉडल और है 2.9 kwh और 3.2 kwh ये दोनों की भी रेंज हमें 80 से 90 के आस पास देखने को मिलती है
5. price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की price की बात करे तो इस स्कूटर की price हमें 96 हजार तक देखने को मिलती है तो वही कम्पनी इस स्कूटर को इतने कम price में दे रही है इसमें इतने अच्छे फीचर्स आपको कोई और दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नही मिलने वाले है
न्यू बजाज चेतक 2901 में खामिया क्या क्या देखने मिलती है
तो इस बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर में खामिया की बात करे तो हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिसप्ले काफी ज्यादा पुराने टाइप का देखने को मिलता है ,कलर फूल मतलब अलग अलग कलर में कम्पनियों ने इसे लांच किया है तो वही पहले ये हमें ब्लैक एंड वाइट् ही देखने को मिलती थी
इन्फोर्मेशन की बात करे तो बजाज चेतक में काफी कम इन्फोर्मेशन देखने को मिलती है तो वही बाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें काफी ज्यादा इन्फोर्मेशन देखने को मिलती है
कम्पनी ने इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का ऑप्सन नही दिया गया है वही कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ में 500 वाट का चार्जर भी दे रही है जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 घंटे में चार्ज करता है
तो अब कम्पनी इसकी रियल रेंज के बारे में नही बताया गया है फ़िलहाल तो IDC रेंज को ही कम्पनी ने बताया है but ऐसा भी लगता है की 70 से 80 km के आस पास इसकी रेंज देखने को मिल सकती है |
इसे भी पड़े :