आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है etrance neo इलेक्ट्रिक स्कूटर का komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का कम्पेयर भी करेगे की कौन सी इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे आगे है क्या कुछ इसमें फीचर्स देखने को मिलने वाले है क्या price होंगा ऑन रोड इसका ये सभी के बारे में आपको बताने वाले है
etrance neo इलेक्ट्रिक स्कूटर
etrance neo इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करे तो 2.4 kw की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है अब इसमें तीन मोड्स भी दिए गए है तो इसके फस्ट मोड़ में रेंज मिलती है 100 km की वही टॉप स्पीड देखे तो 30 kmph टॉप स्पीड मिलती है ,
2 nd मोड्स की बात करे तो 70 से 80 km की रेंज मिलती है वही इसमें 45 kmph की टॉप स्पीड मिलती है ,3 rd मोड्स की बात करे तो 50 से 60 km की रेंज मिलती है वही टॉप स्पीड की बात करे तो 60 km की टॉप स्पीड मिलती है
etrance neo इलेक्ट्रिक स्कूटर price
etrance neo इलेक्ट्रिक स्कूटर के price की बात करे तो ये आपको 85 हजार में मिलता है |
इसे भी पड़े : RIZTA इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ से आई एक न्यू अपडेट
komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर
komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में हम बैटरी की बात करे तो उसमे हम 2 kw की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है इसमें भी हम मोड्स की बात करे तो इसमें भी आपको 3 मोड्स देखने को मिलते है फस्ट मोड्स में देखे तो 75 km रेंज मिलती है वही इसकी टॉप स्पीड 35 kmph आपको इसमें टॉप स्पीड मिलती है,
2 nd मोड्स की बात करे तो इसमें आपको रेंज तो 50 km कि मिलेगी टॉप स्पीड देखे तो 45 की टॉप स्पीड मिलती है ,3 rd मोड्स में आपको 30 से 35 की ही मिलती है वही टॉप स्पीड की बात करे तो 56 ph की टॉप स्पीड मिलती है
komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर price
komaki flora इलेक्ट्रिक स्कूटर price की बात करे तो आपको ये 80 हजार में आपको ऑन रोड मिलता है |
इसे भी पड़े :