ROYAL ENFIELD की तरफ से एक बड़ी ही धमाकेदार न्यूज निकल के सामने आ रही है जैसे की देश के अन्दर 300 cc वाले सभी सेगमेंट में ROYAL ENFIELD का एक अलग ही दबदबा है और वही कम्पनी आने वाले समय में कई माडल को भारतीय बाजारी में उतारने वाली है जिससे उसकी पोजीशन को और भी मजबूत बनाता है ,लेकिन अब इसी बिच कम्पनी की तरफ से एक इलेक्ट्रिक बाइक के लांच होने की भी खबर सामने आ रही है
कम्पनी की तरफ से ROYAL ENFIELD का एक पेटेंट भी लीक हो चूका है जिसे अब ROYAL ENFIELD की अप कमिंग मोटर साईकिल भी कहा जा रहा है तो चलिए अब जान लेते है इस ROYAL ENFIELD की इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में क्या कुछ हमें देखने को मिलने वाला है |
![ROYAL ENFIELD की नयी इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट हुआ Leake जिसकी market में मची चर्चा, यहाँ जानिए 5 ROYAL ENFIELD की नयी इलेक्ट्रिक बाइक का पेटेंट हुआ Leake जिसकी market में मची चर्चा, यहाँ जानिए](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/07/कब-कहा-होंगे-इंडिया-Vs-पाकिस्तान-के-मैच-2-1024x576.jpg)
ROYAL ENFIELD डिजाईन
ROYAL ENFIELD की इलेक्ट्रिक बाइक का जो डिजाईन सामने आया है उसको देखे तो इसमें क्लासिक स्टाइल वाले बोवर का फाम देखने को मिलता है ,वही अब इसकी चेसिक डिजाईन पूरी तरह से अनोखी होने वाली है पीछे से खुला थोडा झुका हुआ हमें देखने को मिलता है लूपिंग फ्रेम प्रोड्क्शन मोटरसाइकिल से काफी अलग हो सकती है और ये दिखने में हर्ले डेविडसन की क्रूजर मोटरसाइकिल की जैसी नजर आ रही है
इसे भी पड़े : टॉप 3 इलेक्ट्रिक बाइक जो 2024 में बहुत जल्द होने वाली है लांच
वही ये ROYAL ENFIELD की इलेक्ट्रिक बाइक अगर इस तरह से market में आती है तो बहुत ही गजब होने वाला है साथ ही साथ खबरों की माने तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक फ्रेम के ऊपर बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमे बैटरी कवर और मोटर दोनों को आस पास भी फिट किया जायेगा और ये वैसा ही होंगा जैसे की हर्ले डेविड्सन की इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली कम्पनी लाइव बयर ने अपने s2 मॉडल के साथ भी किया है
ROYAL ENFIELD में टायर
साथ ही साथ इसके बोनो ही टायर में डिस्क ब्रेक भी दिए होगे वही बाइक की जो इमेज सामने आई है उसको देख कर तो ऐसा लगता है की इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक मोनोशक रियर सस्पेशन दिया गया है जो की स्विंग आर्म के ऊपर एलिमेंट से जुडा हुआ है |
इसे भी पड़े :