221 km की रेंज के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक जानिए कीमत

By
Last updated:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना अब इंधन से चलने वाले वाहनों के साथ की जा सकती है क्यूंकि इलेक्ट्रिक वाहन अब रेंज, लुक ,पॉवर,क्वालिटी और डिजाईन के मामले में भी IC इंजन वाले वाहनों के साथ बराबरी कर रहे है और बात हो एक आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक की तो बहुत सी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनिया अपनी आकर्षक दिखने वाली बाइक भी लांच कर चुकी है आज मै आपको Orxa Mantis electric bike के बारे में बताऊंगा जो दिखने भी स्टाइलिश है और इसकी रेंज भी उम्दा है |

Orxa Mantis electric bike की सम्पूर्ण जानकारी

Orxa Mantis electric bike design

बात करे सबसे पहले इसकी डिजाईन की तो यह बाइक ओवरआल एक डैशिंग स्टाइल स्पोर्ट्स बाइक की तरह दिखती है जिसमे इसके फ्रंट कि डिजाईन कि बात करे तो आपको दो प्रोजेक्टर हेडलाइट्स मिलेंगी जो कि आउल की आँखों की तरह दिखाई पढ़ती है और DRL लाइट्स का भी डिजाईन बहुत आकर्षक बनाया गया है इसके इंजन वाले भाग में बैटरी कम्पार्टमेंट दिया गया है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
221 km की रेंज के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक बाइक जानिए कीमत

यह ड्युअल सीट इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको एल्युमीनियम क्लच ब्रेक मिलते है और रियर में भी आपको LED इंडीकेटर्स और टेल लाइट मिलती है |

Orxa Mantis electric bike feature

इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम , साइड स्टैंड सेंसर , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और MANTIS एप्प भी प्रोवाइड की जाती है जिसमे आप नेविगेशन ,फ़ोन नोटीफिकेशन, राइड एनालिसिस स्क्रीन पर देख सकते है साथ ही इसमें आपको 5 इंच का TFT टच डिस्प्ले भी देखने को मिल जाता है जिसमे आपको LINUX बेस्ड ओर्क्सा ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाता है इस बाइक को फूल चार्ज होने में 5 घंटो का समय लगता है |

पॉवर & परफॉरमेंस

अब बात करे इसके मेन फीचर यानी कि पॉवर कि तो इसमें आपको 20.5kW पीक पॉवर वाली एक लिक्विड कूल्ड BLDC मोटर मिलती है जो 93nm का टार्क जनरेट करती है और इस बाइक के अलावा लिक्विड कूल मोटर अभी तक भारत के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में प्रोवाइड नही कि गयी है | इसकी मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें 8.9 kW की बैटरी दी गयी है जिसकी मदद से यह बाइक सिंगल चार्ज में 221 km की रेंज प्रोवाइड करती है | यह बाइक 0-100 कि स्पीड 8.9 सेकंड्स में बना लेती है और इसकी टॉप स्पीड 135km/h की है |

ब्रेक ,टायर & सस्पेंशन

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको फ्रंट में 41mm का टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनो शॉक एडजस्टमेंट स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है वाही बात करे ब्रेक की तो फ्रंट और रियर में आपको सिंगल चैनल डिस्क ब्रेक मिलते है और दोनों ही तरफ 17 इंच के एलाय व्हील मिल जाते है |

Orxa Mantis electric bike price

कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम price 3.6 lakh रुपये रखी है जिसमे आपको इसके साथ 1.३ kW का चार्जर मिलेगा और इस बाइक की मोटर ,बैटरी या पूरी बाइक में कंपनी 3 साल की वारंटी देती है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment