ola भारत में पिछले वर्षो से इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टॉप पर ही रह रहा है इनके स्कूटर्स प्रति माह अन्य electric स्कूटर्स की तुलना में ज्यादा सेल होते है उसका मुख्य कारण है की यह एक मात्र ऐसी कम्पनी है जो कम कीमत पर अपने स्कूटर्स पर आपको जबरदस्त फीचर्स, रेंज और परफॉरमेंस प्रोवाइड करती है जो अन्य कोई कंपनी नहीं करती है इसके अलावा यह कम्पनी अपने electric स्कूटर्स की बैटरी में भी आपको 8 साल या 80 हज़ार किलोमीटर की वारंटी देती है जोकि अभी तक पुरे भारत में अन्य EV कम्पनी नहीं देती है सामान्यतः अन्य EV कंपनिया अपने स्कूटर्स की बैटरी पर 3 से 4 साल की ही वारंटी प्रदान करते है |

ola ने अभी भी नहीं बढ़ाये अपने स्कूटर्स के दाम
जिस प्रकार ola ने अपनी मार्केट वैल्यू को बढ़ाया है उसी के चलते यह कम्पनी अपने एक नए scooter स्कूटर को बहुत जल्द मार्केट में पेश करने वाली है जिसके बारे में हम आपको इस लेख में निचे बतायेंगे पर उससे पहले यदि आप ola का कोई भी electric scooter खरीदना चाहते है तो अभी अप्रैल तक खरीद सकते है क्यूंकि यह कम्पनी अपने स्कूटर्स पर अभी भी अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है जहाँ आप इस कम्पनी के स्कूटर्स को खरीदकर अपने काफी पैसो की बचत कर सकते है |
फेम 2 की सब्सिडी 31 मार्च 2024 को ख़त्म हो चुकी है और इसी के चलते सभी electric स्कूटर्स के दाम अब बढ़ चुके है लेकिन ola ने अभी भी अपने स्कूटर्स के दाम नहीं बढ़ाये है जिसका फयदा आप अभी उठा सकते है क्यूंकि नयी EMPS सब्सिडी के आने से आपको EV की खरीद पर केवल 5000 की ही सब्सिडी मिलेगी और अधिक से अधिक 10 हज़ार की और यदि आप फेम 2 जैसी सब्सिडी पाना चाहते है तो आप अभी इस कम्पनी के ola s1x को 84,999 और ola s1 प्रो को 1,29,999 में खरीद पाएंगे |
ola का नया electric scooter
OLA solo electric scooter
जिस प्रकार इस नए scooter का नाम(solo) दिया गया है उसी प्रकार इसके काम भी solo ही वाले है क्यूंकि इस नए scooter को चलाने के लिए किसी भी ड्राइवर या मानव नियंत्रण की आवश्यकता नहीं होगी यह scooter बिना किसी मानव या ड्राइवर के स्वयं ही चल सकता है | इसमें lamao 9000 AI प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा जिस वजह से ये आपकी सारी कमांड को पूरा कर सकेगा यदि आप इसमें एक लोकेशन सेट करके इस scooter को Location तक जाने को कहोगे तो यह scooter स्वयं ही वहा चला जायेगा और यदि आप इसे बिना ड्राइव के इस पर सिर्फ बैठ कर कहीं जाना चाहते है तो वह भी संभव हो सकेगा |

ola के सीईओ भविष अग्रवाल जी ने हाल ही में सोशल मीडिया में इस scooter के बारे में न्यूज़ रिलीज़ की है | इस scooter में आपको रेस्ट मोड भी मिलेगा जिसके चलते यह scooter अगर लो बैटरी लेवल पर चला जायेगा तो यह स्वयं ही अपने चार्जिंग स्टेशन को फाइंड करेगा और वहां तक यह स्वयं जा सकेगा साथ ही इस नए scooter को एप्प के ज़रिये कमांड देकर अपने पास भी बुला सकेंगे | इस नए scooter में बहुत सारे एडवांस फीचर्स होंगे भारतीय सड़क ट्रैफिक के अनुसार |
इस नए स्कूटर में एक लेज़र सेंसर का भी उपयोग किया जायेगा जिसकी मदद से यह अपने आस पास की परिस्थितियों का 3D मैप बनाकर उसके अनुसार चल पायेगा हालाकि इस पर अभी और ज्यादा काम किया जा रहा है सुरक्षा तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ,उम्मीद है कि यह स्कूटर 2026 तक भारतीय मार्केट में बेचने योग्य हो सकता है और जब यह पूरी तरह launch होगा तो यह भारत में एक गेम चेंजर स्कूटर शाबित होगा |
इसे भी पढ़े –