इस फीचर की मदद से अब Ola S1x को लॉक/अनलॉक करना हुआ आसान

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ओला भारत की एकमात्र कम्पनी जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पुरे भारत में सर्वाधिक मात्रा में बिकते है | यह कम्पनी को कौन नहीं जनता है जब भी कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की इक्छा रखता है तो उसके मन में सबसे पहले इसी कम्पनी का नाम आता है क्यूंकि यह कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में भारतीय लोगो की पहली पसंद मानी जाती है | हाल ही में इस कम्पनी ने अपने स्कूटर की sales को बढाने के लिए अपनी स्कूटर्स की कीमत में 25 हज़ार तक की गिरावट की थी और यह ऑफर केवल सिमित समय के लिए ही था |

OLA S1x का नया फीचर

इस कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 x ही है जिसे कम्पनी ने 2 kw ,3 kw ,4 kw बैटरी वाले आप्शन के साथ मार्केट में लांच किया है जहाँ इसकी कीमत 79,000 से शुरू होकर 1,10,000 तक जाती है और कुछ ही दिन पहले कम्पनी ने अपने इस S1 x मॉडल में एक नए फीचर को ऐड किया है जोकि एक फिजिकल किय है जिसकी मदद से आप इस electric scooter को अब आसानी से लॉक अनलॉक कर पाएंगे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : ये है 180 km की रेंज वाला पैसा वसूल इलेक्ट्रिक लोडर जानिए इसकी खूबियाँ

इसे भी पड़े : अब होगी बचत ही बचत मात्र 20 पैसे में 1 km चलती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

इस फीचर की मदद से अब Ola S1x को लॉक/अनलॉक करना हुआ आसान

S1x में कियलेस एंट्री हुई खत्म

अभी तक ola electric के सभी स्कूटर्स में आपको KEYLESS एंट्री मिलती है जहाँ आपको स्कूटर के डिस्प्ले में पासवर्ड डालकर इंटर करना होता है जिसके बाद आप स्कूटर को चला पाते है लेकिन S1x scooter में डिस्प्ले नही दिया है जिससे कि S1 x स्कूटर के हैंडल में मौजूद बटन की सहायता से पासवर्ड डालना पड़ता है जोकि एक टाइम टेकिंग फीचर है और लोग अपना समय बचाना चाहते है तो उसी के निवारण के लिए कम्पनी ने हाल ही में S1x मॉडल में PHYSICAL key को ऐड किया है |

इसे भी पड़े : इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रही है सबसे ज्यादा वारंटी

इस नए फिजिकल key scooter मॉडल में आपको किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी ,सिंपल आपको एक key मिलेगी जिसकी मदद से अब आप आसानी से S1x मॉडल को on/OFF या लॉक-अनलॉक कर पायेंगे | इस मॉडल के लिए आपको मोबाइल एप्प से भी कोई कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी | इस electric स्कूटर के आपको 4 वेरिएंट मिलेंगे आइये जानते है तीनो ही वेरिएंट में मिलने वाले features और कीमत के बारे में |

OLA S1 x Variants & features

FeaturesS1x (4kwh)S1x (3kwh)S1x (2kwh)
battery 4kwh 3kwh2kwh
range140km100km70km
top speed90km/h90km/h85km/h
charging time
&charger
6.5hr (750W charger )7.5hr (500W charger )5hr (500W charger )
price 1,09,99989,99979,999

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment