अब तो खरीद ही लो, मात्र 69,999 में मिल रहा है ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट के मार्केट में ola तो मेजबानी कर ही रहा है साथ ही साथ अब इस कम्पनी ने ऐसा कमाल कर दिया है की बाकी सभी अन्य कंपनिया दंग रह गयी है मार्च में ही फेम 2 सब्सिडी मिलना ख़त्म हो चुकी थी और अभी जो न्यू सब्सिडी EMPS की मिल रही है उसमे भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर अधिक से अधिक 10 हज़ार कि ही सब्सिडी मिल रही इसके बावजूद भी सभी कंपनियों ने अपने EV के दाम कम नहीं किये है लेकिन

पिछले दिन ही ola ने अपने स्कूटर S1x के दाम कम कर दिए है जो अब आपको 69,999 में मिल रहा है और तो और S1x के सभी वेरिएन्ट्स ( 2kwh,3kwh,4kwh ) के भी दाम कम हुए है तो निचे आप जानिए प्रत्येक S1x बैटरी वेरिएन्ट्स की कीमत ,रेंज और फीचर्स और कब तक यह कीमत रहने वाली है |

OLA S1X all Variants new price & features

featuress1x
(2kwh battery)
S1x
(3kwh battery)
s1x
(4kwh)
display 5″ digital5″ digital5″ digital
top speed85kmph90kmph90kmph
range (IDC )95km143km190km
boot space34L34L34L
battery capacity2kwh3kwh4kwh
Cruise controlyesyesyes
navigationturn by turnturn by turnturn by turn
modeseco,normal,sporteco,normal,sporteco,normal,sport
0-40kmph4.1 seconds3.3 seconds3.3 seconds
motor peak power6kw6kw6kw
side stand alertyesyesyes
reverse modeyesyesyes
brakedrumdrumdrum
new ex showroom
price
69,99984,99999,999

ola भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल market में सबसे ऊपर है और यह हर साल सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल करती है और अभी तक ola ही एक मात्र कम्पनी है जो अपने स्कूटर्स की बैटरी पर आपको 8 साल या 80,000 km की वारंटी दे रही अन्यथा बाकी कम्पनिया केवल 3 -5 साल तक ही बैटरी वारंटी देती है और यही कारण है की सबसे कम दाम में ज्यादा फीचर्स देकर ola इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट की लीडिंग कम्पनी है |

अब तो खरीद ही लो, मात्र 69,999 में मिल रहा है ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ola s1x की on road price क्या होगी ?

यदि आप अभी ola s1x को खरीदते है जिसकी ex showroom कीमत 69,999 है तो इसकी on रोड कीमत 90 हज़ार के अन्दर ही होगी पर उससे ज्यादा नहीं क्यूंकि हर राज्य में अलग अलग टेक्स , डिलीवरी चार्जेस,रोड टेक्स लगते है जिस वजह से हम इसकी असल कीमत आपको नहीं बता पाएंगे आप ola की वेबसाइट www.olaelectric.com में जाकर अपने क्षेत्र का पिनकोड डाल कर scooter कि on रोड प्राइस का पता लगा सकते है |

इसके अलावा यदि आप ola s1x का 4kwh बैटरी वेरिएंट वाला scooter लेते है जिसकी कीमत अब 99,999 हो चुकी है तो इसकी भी on रोड कीमत आपको 1.15 लाख के भीतर ही देखने को मिलेगी पर उससे ज्यादा नहीं इसके साथ आपको बतादें की यह ऑफर सिर्फ 30अप्रैल तक ही रहने वाला है

कितने दिन में पूरी होगी ola s1x की डिलीवरी ?

यदि आप ola s1x को आज बुक करते है और पेमेंट कर देते है तो यह स्कूटर 20 दिनों के भीतर आपके पास डिलीवर हो जायेगा कुछ क्षेत्रो के लिए 25 दिन भी लग सकते है | अब सवाल ये आता है की जिसने कुछ दिन पहले बुक किया था जब s1x की कीमत ज्यादा थी और उनका scooter अभी डिलीवर भी नहीं हुआ है तो क्या उनको आज की कीमत के अनुसार जो अतिरिक्त पैसे दिए गये थे scooter के लिए वो वापस मिलेंगे? जी नहीं पुरानी कीमत पर जिसने बुक किया उसे उतने ही पैसे देने होंगे |

इसे भी पढ़े-

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment