Ola EV sales report 2024
अक्टूबर में जितनी भी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सेल हुई थी, उन सभी की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी है। इस बार फेस्टिवल के चलते बहुत ही ज्यादा सेल्स हुई थी और उन सभी में किसने फर्स्ट रैंक प्राप्त की है या कौन सी कितनी ज्यादा सेल हुई है ओला कौन से नंबर पर रही है। इस बार ओला बहुत ही चर्चा में बनी हुई है इसके पीछे की वजह भी हम आपको डिटेल्स में आज इस पोस्ट में बताने वाले हैं।
Ola EV पर दिया बंपर ऑफर
अगर हम बात करें तो ओला ने इस बार बहुत ही ज्यादा बंपर ऑफर दिया था। इन्होंने डिस्काउंट देने में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जिसके चलते कस्टमर ने सबसे ज्यादा ओला की गाड़ियां ली है और ओला ने लगभग ₹40000 तक का डिस्काउंट अपने व्हीकल पर दिया था। जिन लोगों ने भी ऑनलाइन ओला परचेस किए उन्होंने क्रेडिट कार्ड लगाकर डिस्काउंट को बहुत ही अच्छे से use किया है।
ओला की सेल्स रिपोर्ट रही high
अब हम आपको बताते हैं कि इस बार जो सेल्स रिपोर्ट आई है, इसमें सबसे ज्यादा हाई सेल्स कि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की हुई है तो आपको बता दे की ओला व्हीकल की सबसे ज्यादा सेल हुई है। इस बार अक्टूबर में ऑनलाइन डिस्काउंट के चलते ओला ने 41605 सेल्स की है।
रैंक कर रही है 1st No. पर
ओला में सर्विस को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा आक्रोश था जिसके चलते ऐसा नहीं लगा था कि ओला बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगी। लेकिन डिस्काउंट देने की वजह से ओला फर्स्ट नंबर पर रैंक कर रही है और ओला के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को सबसे ज्यादा लोगों ने खरीदा है क्योंकि ओला ने लगभग ₹40000 तक का डिस्काउंट दिया जिसका लोगों ने जम कर फायदा भी उठाया है।