अगर आप भी ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो अब बहुत अच्छा समय आ चूका है किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेना का, क्योकि अब ola की इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कुछ ना कुछ ऑफर मिल रहा है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको बताते है की किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या डिस्काउंट देखने को मिलेगा और किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या क्या ऑफर चल रहे है
OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 15000 तक का मिलेगा अब डिस्काउंट
ola S1 x plus
ola S1 x plus की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऊपर 15 हजार का डिस्काउंट दिया जारा है तो ये जो डिस्काउंट है ये डायरेक्ट आपको नही दिया जा रहा है इसकी भी कुछ ना कुछ कंडीसन बताई जा रही है और ये कंडीसन ये है की सबसे पहले तो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 हजार रुपय का फ्लेट डिस्काउंट देखने को मिलेगा मतलब ये है की 5 हजार रुपय का डिस्काउंट आपको ऐसा ही दिया जायेगा
इसे भी पड़े : न्यू बजाज चेतक 2901 के टॉप 5 बेस्ट feature जानकर आप भी खुस हो जाओगे
![OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 15000 तक का मिलेगा अब डिस्काउंट, जानिए क्यों और कैसे 5 OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 15000 तक का मिलेगा अब डिस्काउंट, जानिए क्यों और कैसे](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/06/इंडिया-की-इस-टीम-से-होंगी-लड़ाई-2-1-1024x576.jpg)
वही अब आप क्रैडिट कार्ड से EMI पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदते है तो आपको 5 हजार का CASH BACK दिया जायेगा ,कही दूसरी जगह से फ़ाइनेश करके आप या फिर किसी बैक से लौन लेकर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदते है तो आपको 5 हजार का फिर डिस्काउंट दिया जायेगा तो अब ऐसे देखे तो टोटल 15 हजार का डिस्काउंट मिलने वाला है
ola s1 AIR या ola s1 pro
ola s1 AIR या ola s1 pro ये दोनों में ये किसी एक को भी आप खरीदते है तो आपको बताऊ तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटी पर भी ऑफर चल रहा है तो आप इसको खरीदते है तो इसमें जो ola की तरफ से 3 हजार रुपय का जो सब्कुस्मेट आता है वो आपको फ्री में दिया जायेगा इसके अलावा ऑन रोड सर्विस भी आपको ola की तरफ से प्रोवाइड कराई जाएगी इसके अलावा और भी क्रैडिट कार्ड या EMI पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदते है तो आपको 5 हजार का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जायेगा
ola s1x
ola s1x की बात करे तो अभी इनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है 49% का इनका market शेयर भी बना हुआ है तो अभी इस वाले सीरीज में कोई इनका ऑफर नही है वैसे भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का price कम ही है और इसमें ऑफर देगे तो ओर कम हो जायेगा तो कम्पनी इसको कैसे प्रोवाइड करा सकती है ,तो अभी ola की तरफ से यही ऑफर दिया गया है और ये ऑफर बहुत ही कम समय तक के लिए है तो आपको ये ऑफर मात्र 26 जून तक ही देखने को मिलने वाला है |
इसे भी पड़े :