फेमस कंपनी की Mini Electric Car जो देती है 180 km की रेंज जाने इतनी है कीमत

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Nissan जो एक प्रचलित कंपनी है जो पहले डेटसन के नाम से चलती थी इसका मुख्यालय जापान में है और यह एक आटोमोटिव कार निर्माता कंपनी है पिच्क्ले वर्ष इस कंपनी ने अपने आल इलेक्ट्रिक व्हीकल को ऑटो शो में शोकेस किया था जहा पर इनकी एक मिनी इलेक्ट्रिक कार भी थी और इसी मिनी इलेक्ट्रिक कार के बारे आज हम आपको बताने वाले है जिसका नाम है Nissan Sakura EV आइये जानते है इसके बारे में |

Nissan Sakura EV All Details

सबसे पहले बात करे इसके नाम कि तो यह Sakura नाम जापान के चेरी ब्लोस्सम पेड़ का है यह कार एक किफायती दाम में उपभोक्ताओ के उपयोग के लिए बनाई गयी है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Nissan Sakura EV design

अगर बात कि जाए डिजाईन कि तो Nissan की सभी कारो का डिजाईन बहुत आकर्षक होता है लेकिन यह मिनी इलेक्ट्रिक कार जोकि केवल 4 सीटर इलेक्ट्रिक कार है जो दिखने में आल्टो से बढ़ी और दमदार है इसके फ्रंट में आपको मिनी साइज़ का हुड मिलता है और फ्रंट कि तरफ छोटी सी ग्रिल इसमें दी गयी है फ्रंट में LED हेडलैंप दिए गए है बेक में आपको फूल लेंथ कि टेल लाइट मिलती है साथ ही इसके मिरर में भी आपको LED इंडीकेटर्स दिए गए है |

फेमस कंपनी की Mini Electric Car जो देती है 180 km की रेंज जाने इतनी है कीमत

पॉवर & performance

बात की जाये इस कार कि पॉवर एंड performance की तो इस चार में आपको 47kW की मोटर मिलती है जो 195 nm का टार्क जनरेट करती है जिस वजह से इस कार कि मैक्सिमम स्पीड 130 km प्रति घंटा है | और इसकी मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें 20kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | यह कार एक बार फूल चार्ज होने पर 180km कि सर्टिफाइड रेंज प्रोवाइड करती है |

यह कार नार्मल चार्जर से चार्ज होने में 8 घंटो का समय लेती है और क्विक चार्जर से चार्ज करने पर यह चार 80% मात्र 40 मिनट्स में चार्ज हो जाती है |

डायमेंशन और वजन

बात करे इस कार के डायमेंशन कि तो यह कार 3395mm लम्बी , 1475mm चौड़ी , 1655mm ऊँची और इसका वव्हीलबेस 2495mm का है और इसमें 107 लिटर का लगेज स्टोरेज भी दिया गया है | इस कार का कुल वजन 1080kg है |

Nissan Sakura EV price

कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 lakh 80 हज़ार रूपये रखी है यह कार 2025 तक भारत में लांच हो जायेगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment