124 km की रेंज वाला ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके बजट में, जाने इसकी कीमत

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड अब पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है जिसका कारण पैसो और पर्यावरण की बचत करना है और लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर ज्यादा अग्रसर हो रहे है ऐसे में यहाँ प्रत्येक माह इतने कोई न कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो जाता है और बढ़ते दिनों के साथ साथ इनके कीमतों में भी इजाफा हो रहा है लेकिन आज मै Nij ऑटोमोटिव की तरफ से आने वाले ACCELERO 14 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो आपके बजट में फिट बैठता है निचे जानिए इसके बारे में विस्तार से |

NIJ Automotive Accelero R14 डिजाईन

सबसे पहले बात करे इसके डिजाईन की तो यह एक स्टाइलिश डिजाईन और शार्प एजेस डिजाईन से लैस है यह दिखने बहुत आकर्षक है इसके फ्रंट में सेंटर में आपको LED हेडलाइट मिलती है और इसके हेड में हेलोज़न इंडीकेटर्स मिलते है इसके बेक में भी आपको LED टेल लाइट मिल जाती है | इसमें आपको अच्छा खासा फूट स्पेस भी मिलता है और फ्रंट सीट के निचे की ओर इसका चार्जिंग सॉकेट दिया गया है इसमें आपको एक बेक रेस्ट भी लगा हुआ मिलता है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
124 km की रेंज वाला ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके बजट में, जाने इसकी कीमत

NIJ Automotive Accelero R14 feature

बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको क्रूज कण्ट्रोल ,पार्किंग अस्सिटेंट ,रिवर्स अस्सिस्टेंट ,पोर्टेबल चार्जिंग one टच रिपेयर जैसे स्मार्ट फीचर्स इसमें आपको मिल जाते है साथ इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है |

पॉवर एंड performance

बात करे इसकी मुख्य विशेषता की तो इसमें आपको एक हाई टार्क वाली BLDC मोटर मिलती है | और इसकी मोटर को पॉवर देने के लिए इस स्कूटर में अलग अलग बैटरी का उसे किया गया है क्यूंकि यह अलग अलग बैटरी वेरिएंट में आती है LFP और लीड एसिड | बात करे इसके हाई बैटरी वेरिएंट की तो उसमे आपको 72V40AH की बैटरी मिल जाती है जिसकी मदद से यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 124km की रेंज दे देता है और सबसे लोअर बैटरी वेरिएंट में आपको 48V28AH की बैटरी मिलती है जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 44km की रेंज प्रदान करता है |

ब्रेक ,टायर ,चार्जिंग

इस स्कूटर में लीड एसिड वाला बैटरी वेरिएंट 6 से घंटो में फूल चार्ज हो जाता है और LFP बैटरी वाला वेरिएंट 3 घंटो में फूल चार्ज हो जाता है | इसके हाई वेरिएंट में आपको सामने डिस्क ब्रेक मिलता है इसके सभी वेरिएन्ट्स में आपको दोनों तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है साथ ही एलाय व्हील के साथ सभी वेरिएन्ट्स में ट्यूबलेस टायर मिलते है और सभी वेरिएन्ट्स में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है |

NIJ Accelero R14 price

बात करे इसकी कीमत की तो अलग अलग बैटरी वेरिएंट होने के कारण इस स्कूटर की कीमत 49,721 /- से लेकर 73,326/- तक की है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment