TVS की तरफ से लंच की गई है एक दमदार बाइक जो आज कल के नवजवानों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही है जिसका नाम है TVS Raider 125। ये बाइक एक जोरदार इंजन और एडवान्स फीचर्स के साथ मार्केट मे धूम मचा रही है। इसकी स्टाइल इतनी अनोखी और हट के है की सभी युवाओ को पसंद आ रही है। तो चलिए आपको बताते है क्या है इसकी फीचर्स और जानते है इसकी प्राइस।
TVS Raider 125 का डिजाइन और स्टाइलिश लुक
इस बाइक का डिजाइन और स्टाइलिश लुक लुक काफी ज्यादा आकर्षित है। इसे एक दमदार लुक देने मे मस्कुलर टैंक, एग्रेसिव हेडलैंप और स्पोर्टी ग्राफिक्स हेल्प करता है। बाइक चलने मे काफी आसान है। इसमे एक बारी साइज़ की सीट दी गई है और इसकी बैलेंस भी काफी अच्छी बैठती है।
![Bajaj को पीछा छोड़ने के लिए आ रही न्यू एडिशन की TVS Raider 125 2024 5 Bajaj को पीछा छोड़ने के लिए या रही न्यू एडिशन TVS Raider 125 2024](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/tvs-raider-125-1-1024x597.png)
Tvs Raider 125 का बेहतर परफॉर्मेंस और इंजन
TVS Raider 125 कई सारे अड्वान्स फीचर्स स्टाइलिश और आकर्षक लुक के साथ आता है। इसकी LED लैंप्स, हज़ार्ड स्विच, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स इसको और खास बनाने मे मदद करते है। इन सभी फीचर्स के साथ से ये बाइक ना सिर्फ स्टाइलिश बल्कि राइडर्स के लिए राइडिंग को भी आरामदायक और आसान बनाता है।
इससे भी पढे: कम price में बेहतर रेंज वाली Suzuki access ev में है गजब के feature
Tvs Raider 125 का सुरक्षा और फीचर्स
इस बाइक को ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान मे रख के बनाया गया है इसमे 240mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है और 130mm का सिंक्रो ब्रेक पीछे के तरफ दिए गए है। इसकी सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए इसमे CBS भी दिया गया है। इसमे आपको 124.8cc bs6 का इंजन दिया गया है। जो 11.2 bhp की स्पीड और 11.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
![Bajaj को पीछा छोड़ने के लिए आ रही न्यू एडिशन की TVS Raider 125 2024 6 Bajaj को पीछा छोड़ने के लिए या रही न्यू एडिशन TVS Raider 125 2024](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/tvs-raider-125-2-1024x597.png)
इसकी किमत की बात करे तो ये बाइक आपको भारत मे 97065 से Rs. 1,07372 के आस पास मे आता है। इसमे आपको 11 रंग देखने को मिलते है।