कार के दीवानों के लिए आई खुशखबरी Mg windsor ev कार हुई लॉन्च जाने क्या है इसके फीचर्स और कीमत

By
Last updated:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अगर आप कार की तलाश में यहां तक आए है तो आज हम आपको एक आकर्षक लुक और बेहतरीन सुविधाएं वाली Mg Windsor ev के बारे मे बताते है। जो भारतीय मार्केट में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बहुत आगे निकल रही है। ये कार 11 सितंबर को लांच कर दिया जाएगा। इस कार के लांच होने से पहले कंपनी ने 3d टीजर लाई है जिसके जरिए गाड़ी का लुक पता किया जा सकता है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे मे हर कुछ।

Mg Windsor ev की डिजाइन

Mg Windsor कि लुक की बात करे तो अन्य कारो के मामले में काफी अलग और एक आकर्षक लुक देता है। इसकी डिजाइन काफी शार्प और यूनिक है। इस कार के केबिन के अंदर डिजिटल डैशबोर्ड दी गई है जो की टचस्क्रीन के साथ आती है। इस कार के आगे पीछे दोनो में एलईडी लाइट्स दिया गया है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील को शामिल किया जाएगा। असल में ये कार SUV स्टाइल की इलेक्ट्रिक कारों के बीच एक क्रॉसओवर हैचबैक स्टाइल में खास लुक के साथ पेश किया गया है और इसकी सीट पुरी की पुरी लेदर से बनाया गया है।

Mg windsor ev

इससे भी पढ़े: जल्द आ रही है MG की न्यू इलेक्ट्रिक कार | MG Cloud electric car

जिससे केबिन के अंदर प्रीमियम लुक देती है। आप इनसे एसयूवी कारों की तरह ऑफ-रोडिंग और टफ ड्राइविंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। लोग इन कारों की डिजाइन और लुक पर आसानी से आकर्षित होकर इससे खरीद सकते हैं।

Mg Windsor ev का बैटरी बैकअप 

अगर इस कार के बैटरी बैकअप की बात करे तो एक बार चार्ज करने पर 460 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। जिसमे 30 मिंट में 30 से 100 फीसदी तक चार्ज करने की छमता होगी। हालंकि कूल मिला कर इस कार की बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है।

Mg Windsor ev की कीमत 

Mg windsor ev

एमजी विंडसर की कीमत की बात कर ले तो 20 लाख तक शो रूम में दिखने को मिल सकता है। साथ ही ये दावा की जा रही है की मेंहद्रा की मुकाबला करने आ रहा है ये एमजी विंडसर। अगर आप वीआईपी कार इलेक्ट्रिक में लेना चाह रहे है तो इस कार को आप देख सकते है। इस कार गुड लुक, डिजाइन और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आ रही है। अगर आप बुकिंग करना चाहते है तो इसकी वेबसाइट पर जाके कर सकते है। 

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

rashmi

I'm a seasoned automobile writer, brings a wealth of knowledge and insight.

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment