MG Cloud electric car: हाल ही में MG की न्यू कार को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सडको पर देखा गया है जिससे यह साफ़ पता चलता है कि बहुत जल्द इंडिया में इनकी एक electric कार आने वाली है और इसी electric कार में हमे क्या कुछ देखने को मिलेगा यह आप इस लेख में जानेंगे
MG Cloud electric car
अभी कुछ दिनों पहले ही MG मोटर्स ने एक ट्रेड मार्क फाइल किया था जिसमे mg excelor को ट्रेडमार्क किया गया था लेकिन जिस कार को अभी इंडियन रोड पर देखा गया है वो है mg cloud ev जो कि ग्लोबली बिकती है लेकिन इंडिया में इसकी लॉन्चिंग होना बाकी है इस कार को excelor ev प्लेटफोर्म पर ही बनाया जायेगा और हो सकता है आने वाले दिनों में इसका नाम excelor ही हो |
![जल्द आ रही है MG की न्यू इलेक्ट्रिक कार | MG Cloud electric car 5 जल्द आ रही है MG की न्यू इलेक्ट्रिक कार | MG Cloud electric car](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/04/हार्दिक-पंड्या-T20-वर्ल्ड-कप-की-प्लेइंग-11-से-हुए-बाहर-9-1-1-1024x576.jpg)
MG मोटर्स इंडिया और JSW की पार्टनरशिप
MG मोटर्स ने JSW के साथ पार्टनरशिप किया है हाल हि MG मोटर्स के मुंबई में हो रहे एक इवेंट में कुछ आने वाले अपकमिंग electric व्हीकल्स कार को दिखाया जिसमे MG की एक स्पोर्ट्स कार भी शामिल थी | JSW ने MG मोटर्स इंडिया का 35% स्टेक लिया हुआ है जिससे इनका पार्टनरशिप अच्छा खासा बन चूका है |
इसे भी पड़े : ये है आल न्यू REVOLT RV400 electric बाइक जिसमे मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस
कब लॉन्च होगी MG cloud ev ?
mg cloud EV ग्लोबली 2 बैटरी वेरिएन्ट्स (37.5kwh & 50.6kwh ) के साथ बिकती है जिनमे क्रमशः 360km और 460km की रेंज आपको मिलती है कुछ खबरों के अनुसार यह जो electric कार अभी टेस्टिंग के दौरान सडको पर दिखाई दे रही है तो यह इस साल के फेस्टिवल day या एंड ऑफ़ इयर तक यह कार लॉन्च हो जायेगी |
इस न्यू electric कार की बनावट को देख कर यह तो पता चलता है की यह इन्नोवा जितनी लम्बी होनी वाली है जो कि एक 5 सीटर electric कार होने वाली है जिसके फ्रंट में आपको LED बार , हेडलैंप ,एलाय व्हील्स मिलेंगे वही पीछे की तरफ इसकी डिजाईन कर्वड होने वाली है |
इसे भी पड़े :