MG मोटर्स भारत में बड़े ही जल्दी एक नई इलेक्ट्रिक कार लौंच करने की तैयारी कर रही है जिसके लिए भारतीय बजार के लिए कम्पनी ने नई इलेक्ट्रिक कार का पेटेन कराया है जिसका एक फोटो भी सामने आया है जिसका डिजाईन पहली जनरेशन की मारुती सिफ्ट से काफी मिलता है वही कम्पनी ने इसका नाम MG BINGO EV का नाम भी दिया है और अब ये भी माना जारा है की लोंच होने के बाद इसका मुकाबला TATA Tiago EV से होने वाला है
MG BINGO EV के फीचर्स
MG BINGO EV के फीचर्स की बात करे तो कम्पनी पहले से ही इसको ग्लोबल market में बेच रही है जिसमे चीन और इंडोनेशिया के बाजार प्रमुख रूप से सामिल है अब इसमें करव टच सरफेश वा प्रीमियम डिस्पले देखने को मिलते है और ये भी हो सकता है कम्पनी इसके इन्तिरियल में कॉमेट EV से कई एलिमेंट भी ले सकती है ,वही गाड़ी के अन्दर क्रोम टच भी दिए गए है जो कार को एक प्रीमियम लुक भी देते है
इसे भी पड़े : Top 10 Electric Scooter मात्र 1 लाख रुपयों में
MG BINGO EV लम्बाई
इसकी MG BINGO EV की लम्बाई की बात करू तो 3.950 mm है जो TIAGO से थोड़ी बड़ी है अपने बोर्न प्लेटफार्म के बदोलत इसमें फ्लेट फ्लो के साथ कैविग रूप भी ज्यादा मिलता है
MG BINGO EV बैटरी एंड रेंज
MG BINGO EV में बात करे इसके बैटरी एंड रेंज की तो एंट्री लेवल वैरिएंट बैटरी पैक में 17.3 kwh और 41 hp मोटर मिलती है जिसे एक बार चार्ज करने पर लगभग 203 km की रेंज आसानी से मिलती है
MG BINGO EV बैटरी पैक
वही टॉप वैरिएंट बैटरी पैक की बात करे तो 31.9 KWH और 68 BHP की मोटर मिलती है जिससे लगभग 333 km की रेंज आसानी से मिल जाती है
MG BINGO EV कम्पेरिजन
वही इसके कम्पेरिजन में TIAGO स्पेक के वैरिएंट में 250 km की MIdc के साथ 19.2 kwh की बैटरी और 61 hp की मोटर दी गई है
तो अब ऐसे में रेंज के आकड़ो में नजर डाले तो MG BINGO EV का एंट्री लेवल tata TIAGO के बेस वैरिएंट से कम रेंज प्रोवाइड करता है लेकिन वही इसके टॉप वैरिएंट tata TIAGO से ज्यादा ग्राहकों को मिल रही है, तो ये थी आने वाली MG BINGO EV के बारे में कुछ जानकारिय आपको अच्छी लगी होंगी |
इसे भी पड़े :