क्या आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के फैन हैं और बेसब्री से किसी नई और शानदार इलेक्ट्रिक SUV का इंतजार कर रहे हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! Maruti Suzuki अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV, e-Vitara, को भारत में लॉन्च करने जा रही है। यह कार अगले साल India Mobility Global Expo 2025 में पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि इस इवेंट के तुरंत बाद इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।
जापान के बर्फीले रास्तों में दिखी e-Vitara की झलक
हाल ही में सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक SUV का एक नया टीवीसी रिलीज किया है, जिसमें इसे जापान के बर्फीले रास्तों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। यह टीवीसी दिखाता है कि e-Vitara कितनी पावरफुल और सक्षम SUV है। हालांकि, यह टीवीसी जापानी बाजार के लिए बनाया गया है, लेकिन जल्द ही भारतीय बाजार के लिए भी नया विज्ञापन आ सकता है।
Maruti और Toyota की साझेदारी
आपको बता दें कि Maruti Suzuki और Toyota मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। Toyota अपनी Urban Cruiser EV को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVs का उत्पादन भारत के गुजरात स्थित मारुति सुजुकी प्लांट में होगा। इतना ही नहीं, e-Vitara को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा, जिसमें यूरोप और जापान शामिल हैं।
इसे भी पड़े : नया साल, नई सवारी: सिर्फ ₹6,078 की मंथली EMI पर खरीदें Royal Enfield Classic 350
दमदार फीचर्स से लैस होगी नई Suzuki e-Vitara
Suzuki ने e-Vitara को सबसे पहले EICMA 2024 में मिलान में पेश किया था। इसके डिजाइन की बात करें तो यह SUV बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न है। इसमें मोटा क्लैडिंग, चौड़े व्हील आर्च, वाई-शेप वाले एलईडी हेडलैंप, कनेक्टेड टेललाइट्स और मजबूत रियर बम्पर देखने को मिलता है। साथ ही, इसका चार्जिंग पोर्ट फ्रंट लेफ्ट फेंडर पर दिया गया है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो e-Vitara का केबिन एकदम प्रीमियम और फीचर-पैक होगा। इसमें ड्यूल डैशबोर्ड स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएगी e-Vitara
यह इलेक्ट्रिक SUV दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएगी। पहला 49kWh का बैटरी पैक, जो सिर्फ 2WD कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। दूसरा 61kWh का बैटरी पैक, जो 2WD और 4WD दोनों ड्राइवट्रेन में उपलब्ध होगा।
कंपनी का विजन: टिकाऊ और पर्यावरण मित्र वाहन
Suzuki के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने इस SUV के टीजर रिलीज के दौरान कहा कि e-Vitara हमारी टिकाऊ और पर्यावरण मित्र मोबिलिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम मानते हैं कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने के लिए हमें ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना होगा, जिससे ग्राहकों के लिए बैटरी EV का सफर आसान और सुगम हो सके।
भारत में संभावित लॉन्च और कीमत
यह कार भारत में अगले साल के शुरुआत में देखने को मिल सकती है। कीमत की बात करें तो इसे मिड-सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। उम्मीद है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 15 से 18 लाख रुपये हो सकती है।