ये है 180 km की रेंज वाला पैसा वसूल इलेक्ट्रिक लोडर जानिए इसकी खूबियाँ और कीमत

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप भी कमर्शियल वर्क करते है जहां किसी सामान या वस्तु को एक स्थान से दुसरे स्थान लेजाकर बेचा जाता है या हस्तांतरित किया जाता है तो आपके लिए एक लोडर मददगार होता है क्यूंकि लोडर में सामान्यतः सामान्य बाइक की तुलना में ज्यादा वस्तु को रखा जा सकता है और इस प्रकार के कामो में पेट्रोल खर्च भी बहुत लग जाता है तो इसी खर्च को बचाने और पर्यावरण की सुरक्षा की तरफ एक उच्च कदम को उठाने के लिए आज हम आपको ऐसे इलेक्ट्रिक लोडर के बारे में बताएँगे जिनसे आपके काम आसान हो जायेंगे और खर्च भी कम होगा |

01. komaki 2.0 इलेक्ट्रिक लोडर

यह komaki कम्पनी का 2 व्हीलर electric loader है इसे आप एक तरह से electric लूना भी कह सकते है लेकिन इसे पूरी तरह लूना कहना भी ठीक नहीं है क्यूंकि इसके बेक सीट की जगह में आपको एक छोटा सा प्लेटफार्म दिया गया है जहाँ आप अपने बिज़नेस के सामान या किसी वस्तु को रख सकते है और एक स्थान से दुसरे स्थान लेजा सकते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस लोडर में दिए गए प्लेटफोर्म में एक बेक रेस्ट भी दिया गया है जो सामान की सेफ्टी के लिए जरुरी है साथ ही साथ इसके फ्रंट में बास्केट भी दिया गया है एडिशनल स्टोरेज के लिए ,यह लोडर LIP04 बत्तेर्य्य के साथ आता है जो 72V31AH की है और इसी बैटरी की मदद से यह आपको सिंगल चार्ज में 90 से 100 km की रेंज प्रोवाइड करता है |

इसे भी पड़े : ola s1 pro gen 2 या ola s1x (4kwh) दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए

ये है 180 km की रेंज वाला पैसा वसूल इलेक्ट्रिक लोडर जानिए इसकी खूबियाँ और कीमत

komaki 2.0 में bldc मोटर दी गयी है जो की पीछे की व्हील में लगी हुई है और यह मोटर इस लोडर को केवल 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चला सकती है जिस वजह से इसे चलाने के लिए किसी भी प्रकार के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है |

फीचर्स : इस लोडर में ड्यूल डिस्क ब्रेक ,लेड हेडलाइट एवं बेक लाइट ,डिजिटल डिस्प्ले ,हाइड्रोलिक सस्पेंशन ,मोबाइल चार्जिंग ,स्मार्ट key ,रिवर्स मोड ,पार्किंग मोड ,एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल जाते है | इसकी लोडिंग क्षमता 350 kg की है और इसकी वर्तमान में कीमत 1,01,636 रूपये है |

02. KOMAKI CAT 3.0 इलेक्ट्रिक लोडर

यह एक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लोडर है इसमें सामान को रखने के लिए पीछे अलग से एक प्लेटफार्म बनाया गया है इस लोडर में ट्रिपल डिस्क ब्रेक सिस्टम ,स्मार्ट डिस्प्ले ,मोबाइल चार्जिंग पोर्ट ,एंटी थेफ़्ट अलार्म ,रिमोट लॉकिंग ,पार्किंग मोड INCLINE ब्रेक लीवर ,क्रूज कंट्रोल जैसे समत फीचर्स मिलते है | भारतीय सड़को को ध्यान में रखते हुए इस लोडर में 12 इंच के एलाय व्हील्स का प्रयोग किया गया है |

परफॉरमेंस : इस लोडर में दो बैटरी वेरिएंट मिलते है जिसमे पहले वेरिएंट में ग्राफेन बैटरी और दुसरे वेरिएंट में LIP04 बैटरी मिलती है आप अपने अनुसार दोनों में से किसी एक वेरिएंट को खरीद सकते है इसमें एक बेक रेस्ट भी मिलता है | इस थ्री व्हीलर लोडर में मिड ड्राइव मोटर दी गयी है जिसे पॉवर देने के लिए 4.32 kwh बैटरी का यूज़ किया गया है जिसकी मदद से यह 140-180 km की रेंज प्रदान करता है | इनकी कीमत 1,38,000 और 1,06,000 रूपये है |

इस लोडर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ज्यादा वजन को सहने के लिए स्प्रिंग सस्पेंशन दिए गए है | इसे पूरी तरह मेटल से डिजाईन किया गया है जहाँ पर इसकी मजबूती में आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment