भारत में प्रदूषण को देखते हुए भारत की कार कंपनी इलैक्ट्रिक कार ला रही है। इसी बीच Nissan कंपनी ने भी अपने एक कार को भारत मे लांच कर दिया है। जिससे काफ़ी पसंद किया जा रहा है। इस कार को हाई ट्रैफिक सिटी के लिए खास कर बनाया गया है क्युकी इस कार मे ड्राइव और पार्क करना बहुत ही ज्यादा आसान है। ये कार की साइज़ बहुत ही छोटी आती है। तो आज के इस आर्टिकल से हम इस कार के बारे मे पूरा जानकारी लेंगे।
न्यू Nissan car का पहला लुक
यह कार देखने में काफी छोटा लगता है। ये कार को बढ़ते हुए ट्रैफिक को ध्यान मे रख के बनाया गया है। जिससे भीड़-भाड़ में कहीं भी पार्क किया जा सके। इस कार का फ्रंट लुक काफी ज्यादा आकर्षक डिजाइन मे बनाया गया है। और इसकी फ्रंट लाइट को भी स्टाइलिश लुक दिया गया है। जिससे इसकी फ्रंट लुक काफी अच्छा लगता है।
![भारतीय मार्केट में धूम मचाने आ रही है Nissan की सबसे सस्ती कार जानें धमाकेदार फीचर्स 5 भारतीय मार्किट में धूम मचाने आ रही है Nissan की सबसे सस्ती कार जानें धमाकेदार फीचर्स](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/Nissan-1-1024x597.png)
और इस कार के छत पर सोलर पैनल दिया गया है इस कार को एक बार चार्ज करने पर कम से कम 125 km तक आराम से चल सकता है। इस कार को चार्ज करने में लगभग 30 मिनट लगता है। जिससे इसकी बैटरी बैकअप मिल सके और ये आसानी से यात्रा तय कर पाए। और ये कार 100% इलेक्ट्रिक कार है। ये कार 3 मीटर लंबा है और इस कार में 3 लोग आराम से बैठ सकते है।
Nissan car की खासियत
Nissan कार की खासियत की बात कर ले तो पहली बात ये कार आपको एक दम छोटा और सुंदर देखने को मिलेगा और आप इस कार को 120hr के टॉप स्पीड तक चला सकते है। इस कार के अंदर का लुक काफी शानदार है और इसके डैशबोर्ड में दो टचस्क्रीन है इसका हैंडल भी प्रिमियम लुक देता है। और इसके डोर को ओपन करने के लिए सेंसर दिया गया है जिसके मदद से आप इसके डोर को खोल पाएंगे। और इसके पूरा लाइट एलईडी दिया गया है। और इसकी चक्के की बात करें तो बाकी कार से बिल्कुल अलग दिया गया है।
![भारतीय मार्केट में धूम मचाने आ रही है Nissan की सबसे सस्ती कार जानें धमाकेदार फीचर्स 6 भारतीय मार्किट में धूम मचाने आ रही है Nissan की सबसे सस्ती कार जानें धमाकेदार फीचर्स](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/Nissan-2-1024x597.png)
इससे भी पढे: Bajaj को पीछा छोड़ने के लिए या रही न्यू एडिशन TVS Raider 125 2024
Nissan car के कीमत
अब बात कर ले इस कार की कीमत तो ये कार अपकमिंग कार रहने वाला है इसका प्राइस लगभग 6 लाख रुपए तक रहने वाला है। हालंकि ये कार इस से कम भी हो सकता है। लेकिन ये कार बहुत जल्दी ही आनी वाली है। और आप इसे ऑल ओवर इंडिया में कही भी खरीद सकते है। और आप इस कार को अभी प्री ऑडर भी के सकते है। और आप अपने लाइफ को रोमांचक बना पाएंगे और अपनी परिवार को खुशियों के साथ रहेगें।