ये है सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर | higher battery life electric scooters

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रयोग अब पूरी तरह से सफल हो रहा है क्यूंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपयोग से पहले या EV को खरीदने से पहले लोगो के मन में यही सवाल आता है की यह कितने साल तक चल सकेगा, कितनी रेंज देगा , EV की बैटरी कितने सालो तक चलेगी यही सब प्रश्न हमारे मन में उठते है लेकिन अब इन सभी प्रश्न के जवाब आप आज इस लेख में जानेंगे जहां हम आपको सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताएँगे जिन्हें आप कम से कम 10 साल तक आसानी से यूज़ कर सकते है |

higher battery life electric scooters

हर EV कंपनी अपने वाहनों की बैटरी में 5 साल कि वारंटी जरुर देती है क्यूंकि उन्हें 100% भरोसा होता है कि हमारे scooter में यूज़ कि गयी बैटरी 5 सालो तक आराम से चल सकती है लेकिनं असल में बैटरी और कितने अधिक साल चल सकती है ? यदि हम अपने वाहन को प्रतिदिन चार्ज करते है तो 365 दिन को 5 से गुणा करे तो हम 5 साल में अपने व्हीकल को 1825 बार चार्ज कर चुके होते है तब तक बैटरी में कोई खराबी नही आती है यदि हम एक दिन छोड़कर scooter को चार्ज करे तो scooter कि बैटरी 10 साल तक या उससे अधिक भी चल सकती है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : Ather rizta Vs Ola s1 pro gen 2 कौनसा खरीदे

05. vinfast electric scooters

वियतनाम की कम्पनी VINFAST भी बहुत जल्द अपने electric scooter को भारत में लॉन्च करने वाली है | आपको बतादें की VINFAST केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ही काम करती है और ये विश्व की टॉप 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों में से एक है | हाल ही में इस कम्पनी ने तामिलनाडू में 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का निवेश करने का फैसला किया है जहाँ पर ये अपने EV बैटरी प्लांट को स्थापित करने वाली है |

ये है सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर  | higher battery life electric scooters

इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP बैटरी और लिक्विड कूल बैटरी का कॉम्बिनेशन दिया जाता है जिससे की VINFAST कम्पनी यह क्लेम करती है की इनके स्कूटर्स की बैटरी पर आपको 12 साल की वारंटी मिलने वाली है जिसका आप लॉन्ग लाइफ के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे |

इनका KLARA S इलेक्ट्रिक स्कूटर जब भारत में लॉन्च होगा तो यह भारत की बहुत सी टॉप ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी टक्कर देगा क्यूंकि इसमें भी आपको मेटल बॉडी,3.7 kwh की बैटरी ,78kmph की टॉप स्पीड और 130 km की रेंज मिलने वाली है | इसकी कीमत भी लगभग लॉन्च 1.20 लाख से 1.40 लाख तक की होने वाली है |

इसे भी पड़े : 90 हजार के अन्दर टॉप 3 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जानिए

04. Rivot NX 100

इस स्कूटर के लिए सभी लोग इंतज़ार कर रहे है क्यूंकि इस स्कूटर के बारे में rivot कम्पनी ने पिछले साल ही रिविल कर दिया था इस scooter के अलग-अलग वेरिएंट है जिनके बेस वेरिएंट की कीमत 90 हज़ार रुपयों से शुरू होने वाली है जिसमे आपको 100km तक की ट्रू रेंज मिलने वाली है इसका टॉप वेरिएंट अभी तक का एक मात्र ऐसा स्कूटर होने वाला है जिसमे आपको 300km की रेंज मिलेगी और भारतीय बाजार में 300km की रेंज प्रोवाइड करने वाला और कोई दूसरा स्कूटर अभी आया नहीं है |

ये है सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर  | higher battery life electric scooters
Rivot NX100 prices will range between Rs 89,000 for the base variant, going up to Rs 1.59 lakh for the top spec variant

rivot nx 100 scooter में एक एडिशनल बैटरी का फीचर दिया गया है जिससे की अगर स्कूटर की मुख्य बैटरी में कोई परेशानी या डिस्चार्ज हो जाती है तो आप इसकी एडिशनल बैटरी की मदद से 10 से 15 km और अधिक दूर जा पाएंगे | इस स्कूटर की बैटरी लाइफ में आपको 8 साल तक की वारंटी मिलती है | मई में इस स्कूटर की टेस्टिंग शुरू होने वाली है और जून तक में इसकी डिलीवरी स्टार्ट हो जाएगी |

03. ola इलेक्ट्रिक

ये है सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर  | higher battery life electric scooters

वर्तमान समय में ola ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसके स्कूटर्स लांच भी हो गए है और इसी कम्पनी के स्कूटर्स भारत में सबसे ज्यादा बिक रहे है | भारत में अब तक जितनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनिया है उनमे से ola ही एक मात्र कम्पनी है जो अपने स्कूटर की बैटरी में आपको 8 साल तक की वारंटी प्रोवाइड कर रही है और इस कम्पनी के टॉप मॉडल ola S1 pro GEN 2 में आपको 192 km की रेंज मिलती है | यह कम्पनी की स्कूटर ज्यादा तो बिक रही है लेकिन कुछ लोगो का मानना है की इनकी आफ्टर सेल्स service अच्छी नहीं है यह कस्टमर की समस्याओं को जल्दी हल नहीं कर पाते है |

02. GOGORO

Gogoro एक ताइवान की कंपनी है जो शहरी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बैटरी स्वैपिंग रिफ्यूलिंग प्लेटफार्म बनाती है और यह स्वयं के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का भी उप्तादन करती है | कंपनी ने पिछले वर्ष में अपने Gogoro crossover GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है जिसका उत्पादन भारत में ही हुआ है क्यूंकि यह कंपनी दिल्ली में अपनी एक ब्रांच 2021 में hero MotoCorp की साझेदारी के साथ पहले ही खोल चुकी है |

ये है सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर  | higher battery life electric scooters

Gogoro crossover GX250 में 2.5 kw की बैटरी दी गयी है जो की आपको 111 km की रेंज प्रोवाइड करती है और इसकी टॉप स्पीड आपको 60 किलोमीटर प्रति घंटा की मिलने वाली है और इस कंपनी से तो बैटरी के मामले में कोई शिकायत नहीं है क्यूंकि यह खुदकी बैटरी इन्वेंट करके अपने स्कूटर में यूज़ करती है और इनकी बैटरी हमेशा स्वैपेबल होती है |

01. HONDA electric scooter

भारत में लगभग सभी टॉप की two व्हीलर निर्माताओं कंपनियों ने अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर दिया है लेकिन अब तक हौंडा कम्पनी का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन यह कम्पनी के सीईओ ने पिछले वर्ष यह ज़रूर अन्नौंस किया था हम 2024 तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करने वाले है लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक़ यह इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकते है और हौंडा कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए स्वयं की बनाई हुई बैटरी का ही उपयोग करेंगे जिससे की इनकी बैटरी लाइफ बहुत लम्बे समय तक चल सकेगी |

ये है सबसे ज्यादा बैटरी लाइफ वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर  | higher battery life electric scooters

हौंडा एक TRUSTED ब्रांड है जिनकी एक्टिवा स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकती है तो निश्चित ही यह कंपनी जरुर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करेगी और इस स्कूटर में स्वाभाविक है की आपको जबरदस्त परफॉरमेंस ,रेंज ,बैटरी ,और एक अच्छी बिल्ट क्वालिटी मिलेगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment