hero भारत की सबसे पुरानी ऑटो व्हीकल निर्माता कंपनी है इनके दो पहिया वाहनों में splendor बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकती है | 40 साल से hero moto corp ने भारतीय लोगो का भरोसा जीता हुआ है इनकी एक सहायक कम्पनी vida है जो वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण करती है और अब तक hero के 2 electric स्कूटर्स भारतीय बाज़ार में मौजूद है जो भारत में टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट में आते है लेकिन हाल ही में खबरों में मुताबिक यह सामने आया है की इनका इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द आने वाला है |
hero कम्पनी अपने नए electric scooter को लॉन्च करेगी जोकि एक फॅमिली ओरिएंटेड scooter या कमर्शियल यूज़ के लिए होगा हालाकि कम्पनी ने पूरी तरह इस नए electric scooter की तस्वीर को रिलीज़ नहीं किया है लेकिन इसका ब्लैक एंड वाइट 3D डिजाईन की तस्वीर सामने आई है जिसमे यह साफ़ पता चलता है की यह एक electric scooter होने वाला है |
क्या hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर SURGE s32 हो सकता है ?
इस नए hero electric scooter में फ्रंट में स्प्रिंग शॉक सस्पेंशन ,ड्यूल स्प्लिट सीट ,LED head लाइट्स ,BLDC मोटर ,फ्रंट स्टोरेज एरिया मिलने वाला है | Hero MotoCorp ने हाल ही में जयपुर में हीरो के CIT यानी की सेंटर ऑफ़ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी में अपने SURGE S32 electric Vehicle को शो केस किया था जहाँ कंपनी यह क्लेम करती है की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल थ्री व्हीलर है लेकिन यह थ्री व्हीलर होने के साथ साथ 2 व्हीलर में भी कन्वर्ट हो जाती है क्यूंकि यह व्हीकल एक हि time पर रिक्शा या इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है |
और SURGE s32 का डिजाईन hero के नए अपकमिंग electric scooter से हुबहू मिलता जुलता है क्यूंकि SURGE s32 एक two व्हीलर ही है जो थ्री व्हीलर में कन्वर्ट हो जाता है तो हो सकता है की आने वाला नया electric scooter SURGE s32 ही हो पर इस नए electric scooter का नाम बदला जा सकता है जोकि अभी सामने नहीं आया है |
SURGE s32 परफॉरमेंस
SURGE s32 में 3.7 kwh की बैटरी दी गयी है जो 3 kw की मोटर को चलाती है और इस मोटर की मदद से यह scooter 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चल सकता है |
इन्हें भी पढ़े –