देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन हीरो मोटर्स ने अपने घरेलु बाजार में अपनी नई गाड़ी SPLENDOR को लौंच किया है और कम्पनी ने इसे SPLENDOR plus XTEC 2.0 नाम दिया है और कम्पनी की तरफ से कुछ नए फिचर्स भी दिए गए है जो की इसे और भी खास बनाता है तो चलिए आज के इस आर्टिकल में आपको यही सब बताते है की कम्पनी ने इसमें क्या कुछ नए फीचर्स देखने को मिलते है और इसका price भी हमें क्या मिलने वाला है
SPLENDOR plus XTEC 2.0 लुक और डिजाईन
SPLENDOR plus XTEC 2.0 लुक और डिजाईन की बात करू तो कम्पनी ने इसमें पहले जैसे ही लुक और डिजाईन रखा है लेकिन अपडेट होने ले बाद इसमें नए LED लाइट के अलावा हाई इंटर सिटी लाइट को लौंच किया है ,इसके अलावा स्पीडोमीटर और लम्बी सिट ,USB चार्जिंग पोर्ट इससे और भी ज्यादा बेहतर बनाते है
इसे भी पड़े : इथेनाल से चलने वाली दुनिया की पहली कार Flex Fuel vehicle Toyota Innova हुयी लांच जानिए
SPLENDOR plus XTEC 2.0 इंजन और परफ़ॉर्मेंस
SPLENDOR plus XTEC 2.0 इंजन और परफ़ॉर्मेंस की बात करू तो कम्पनी ने इसमें पहले की तरह ही इसमें 100cc सिंगल CYLINDER इंजन दिया है जो प्रोड्यूस करता है 7.9 bhp पॉवर एंड 8.05 mm TORQUE जो की बाइक के माइलेज को बदने में मद्दत करता है
![HERO SPLENDOR plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च जबरदस्त फीचर्स के साथ अब आपको मिलेगी जानिए पूरी खबर 5 HERO SPLENDOR plus XTEC 2.0 हुई लॉन्च जबरदस्त फीचर्स के साथ अब आपको मिलेगी जानिए पूरी खबर](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/06/pasted-image-0.jpg)
SPLENDOR plus XTEC 2.0 माइलेज
SPLENDOR plus XTEC 2.0 माइलेज की बात करे तो कम्पनी का दावा है की ये बाइक 73 kmpl की माइलेज आराम से दे देती है जैसा की इसमें फूली डीस्तुमेंट कलचर दिया गया है जिसमे आपको इकोनोमी इंडीगेटर ,सर्विस ,साईड स्टेंड इंडीगेटर और ब्लुथुत फैसिलिटी देखने को मिल जाती है ,साथ ही साथ आप इस बाइक में अपने स्मार्ट फ़ोन को भी कनेक्ट कर सकते है
SPLENDOR plus XTEC 2.0 कलर एंड वारंटी
SPLENDOR plus XTEC 2.0 कलर को देखे तो कम्पनी ने इसमें लाईट ग्रे ,ब्लैक +रेड कलर देखने को मिलते है ,साथ ही कम्पनी इसमें 7 साल या तो 70 हजार में वारंटी देने का दावा भी कर रही है
SPLENDOR plus XTEC 2.0 कीमत
SPLENDOR plus XTEC 2.0 कीमत पर नजर डाले तो 82,911 रुपय ,तो ये थी हीरो के द्वारा लौंच किये गए SPLENDOR plus XTEC 2.0 के बारे में दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होंगी |
इसे भी पड़े :