Evoride की न्यू EvoScoot Electric Scooter: स्पोर्ट्स लुक्स वाली बहुत सी स्कूटर भारतीय बाज़ार में मौजूद है लेकिन बात करे इस नए 21वी शताब्दी वाले स्कूटर की तो इसका लुक बिलकुल कमाल का है इसे रेसिंग स्कूटर के साथ भी कम्पीट किया सकता है यह एक मेड इन इण्डिया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मार्केट में धूम मचा देगी आइये जानते इसके बारे में कुछ ख़ास बाते
स्पोर्टी डिजाईन
इस स्कूटर पहली ख़ास बात यही है की इसका लुक आपको आकर्षक कर लेगा जो की एक स्पोर्टी लुक है और इस स्कूटर का ब्लैक कलर बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगता है बात करे इसके सामने की तरफ की तो इसमें आपको ड्यूल LED हेडलाइट्स देखने को मिलती है साथ ही LED इंडीकेटर्स दोनों ही तरफ मौजूद है तथा ऑरेंज कलर की आउटलाइन से इसे डिजाईन किया गया है
पॉवर एंड परफॉरमेंस
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 बैटरी पैक देखने को मिलेंगे जहा सिंगल पैक एक बार चार्ज होने पर 80km की रेंज प्रोवाइड करता है लेकिन आपको अधिक रेंज चाहिए तो आप इसे तीनो बैटरी पैक वेरिएन्ट्स के साथ खरीद सकते जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है यह तीनो ही बैटरी पैक आपको अलग अलग 80,150,और total 230km की रेंज प्रोवाइड करेगी सिंगल चार्ज में और बात करे मोटर की या top स्पीड की तो इसकी ओफिसिअल वेबसाइट पर अभी ज्यादा details रिवील्ड नहीं की गयी है
ब्रेक एंड सस्पेंशन
इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्रंट की तरफ टेलीस्कोपिक और रियर में Hydraulic Spring Shock Absorber सस्पेंशन देखने को मिलेगा और बात करे ब्रेक तो आपको दोनों तरफ ड्यूल डिस्क ब्रेक system देखने को मिलता है
कीमत
इस EVOSCOOT की कीमत 80,000 से शुरू होकर top वेरिएंट के लिए 1,50000 रुपयों तक की हो सकती है क्यूंकि बैंगलोर में अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और अभी इसे केवल बिज़नेस to बिज़नेस पर्पस के लिए बनाया गया है यदि इसे अच्छा रिस्पांस मिला तो यह जल्द ही लांच हो जाएगी
इसे भी पड़े :