मार्च 2024 की EV सेल्स रिपोर्ट हुई जारी जानिए कौनसी कम्पनी ने बेचे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर | EV sales report of march 2024 in hindi

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हाल ही में मार्च का महिना ख़त्म हुआ है और मार्च महीने की EV sales रिपोर्ट जारी कर दी गयी है जिसके माध्यम से हम आपको इस लेख में बताएँगे की कौनसी कम्पनी ने सबसे ज्यादा scooter मार्चच के महीने में सेल किये है , फरवरी माह की तुलना में मार्च की EV सेल्स मे कितनी प्रतिशत वृद्धि या कमी हुई साथ ही कौनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कम्पनी मार्केट में टॉप में है और कौनसी electric बाइक ज्यादा बिकी यह भी बताएँगे |

मार्च का महिना सभी electric scooter निर्माताओं कम्पनी के लिए ख़ास था क्यूंकि मार्च में जो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर फेम 2 की सब्सिडी मिल रही थी उस सब्सिडी कि अंतिम तारीख 31 मार्च 2024 थी जिस वजह से सभी कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर जबरदस्त डिस्काउंट प्रोवाइड किया था और इसी के चलते मार्च के महीने में फरवरी माह की तुलना में अधिक EV सेल देखने को मिली है इसके अलावा वर्तमान में अब EV पर EMPS( electric mobility promotion scheme) की सब्सिडी मिल रही है |

फरवरी माह में कुल 82,505 इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल हुए थे लेकिन मार्च के महीने में 1,28,812 यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल हुए है और फरवरी माह की तुलना में मार्च की सेल्स में 56% की MOMग्रोथ देखने को मिली है तो आइये निचे जानते है टॉप 10 electric स्कूटर्स की मार्च में बिक्री के बारे में |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

EV sales report 0f march 2024 in hindi

S.NumbersName Of CompanySales In march
( Unit)
Sales In FEBRUARY
( Unit)
MOM Growth +/- (%)
1Ola Electric48,97933,921+44%
2TVS Electric25,32114,500+73%
3ather energy16,6229066+83%
4bajaj chetak 16,31311,746+39%
5hero vida 39281755+124%
6Greaves Mobility30282487+21%
7BGauss29001348+115%
8kinetic greens2309632+150%
9okaya EV1128647+47%
10joy e bike 989841+17%

electric bike sales report of march 2024

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स को खरीदने के लिए वर्तमान समय में उतनी प्राथमिकता नहीं मिली है जीतना की electric स्कूटर्स को क्यूंकि सामान्यतः electric बाइक्स, स्कूटर्स की तुलना में बहुत महंगे है जिन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है फिर भी भारतीय बाज़ार में दो इलेक्ट्रिक्स बाइक्स ऐसे है जिन्हें ज्यादा ख़रीदा जाता है जिसमे पहली है REVOLT MOTORS है जिन्होंने फरवरी माह में 480 यूनिट सेल किये थे लेकिन मार्च में इस कंपनी ने 580 यूनिट सेल किये है जिससे इनकी MOM ग्रोथ 21% की बढ़ जाती है इसके बाद

दुसरे नंबर पर TORK MOTORS है जिन्होंने फरवरी में 144 यूनिट सेल किये थे वहीँ मार्च में इन्होंने 344 यूनिट सेल किये है जिससे की इनकी MOM ग्रोथ 139% की है |

इसे भी पढ़े –

तबाही मचा देगा BRISK EV का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे मिलेगी 333km की रेंज

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment