आप सभी को पता होंगा की ampere कम्पनी ने 30 अप्रैल 2024 को अपने न्यू मॉडल को लांच किया है NEXUS के नाम से इसमें आपको दो वैरीएंट देखने को मिलते है एक आपको NEXUS ST और एक NEXUS EX के नाम से देखने को मिलता है और ये ampere की कम्पनी ने इस स्कूटर के साथ बहुत सारी टेस्टिंग भी की है टेस्ट ड्राइव इस स्कूटर के साथ कन्याकुमारी तक भी किया गया है जिसकी वजह से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रति ट्रस्ट भी बड गया है
और अब तो कम्पनी ने इस स्कूटर की डिलेवरी को स्टार्ट भी कर दिया गया है सबसे पहले बात करे तो बैंगलोर में इसकी डिलेवरी मिलने वाली है उसके बाद बाकि सभी स्टेट में इसकी डिलेवरी भी बहुत जल्द मिलेगी
NEXUS ST एंड NEXUS EX की प्राइस
प्राइस की बात करे तो ये nexus ST इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो price है वो आपको 1,19,990 रुपय देखने को मिलता है वही इअसके nexus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो price है वो आपको 1,09,990 रुपय देखने को मिलता है लेकिन अब ये भी कही बात निकल के आ रही है की बाद में इसका price को बड़ा भी दिया जायेगा अब बाद में इसका nexus ST का price आपको 1,29,990 देखने को मिलेगा तो वही nexus EX का आपको 1,19,990 रूपए देखने को मिलने वाला है
इसे भी पड़े : TATA Altroz Racer मात्र 9.49 लाख में हुई लॉन्च
![Ampere Nexus electric scooter की delivery सभी जगह हुई शुरु, यहाँ जानिए price लिस्ट और feature 5 Ampere Nexus electric scooter की delivery सभी जगह हुई शुरु, यहाँ जानिए price लिस्ट और feature](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/06/160-km-की-range-के-साथ-किम्मत-भी-इतनी-कम-1-2-1024x576.jpg)
NEXUS ST एंड NEXUS EX मॉडल में डिफरेंट
अब बात करे की आपको इन दोनों ही मॉडल के डिफरेट की बात करे तो क्या कुछ देखने को मिलता है उसके बारे में आपको बताता है तो ये दोनों ही मॉडल में ज्यादा कुछ डिफरेंट देखने को नही मिलता है बस इसके मीटर में ही डिफरेंट देखने को मिलता है बाकि सब चिजे तो आपको सेम ही देखने को मिलता है
NEXUS ST डिसप्ले
nexus ST में आपको 7 इंच का टीएफ़टी डिसप्ले देखने को मिलता है जिसमे आपको स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर रीडिंग मोड़ रिवर्स मौड़ बैटरी पावर इंडिकेटर देखने को मिलता है
NEXUS EX डिसप्ले
nexus EX में आपको 3.2 इंच का LCD डिसप्ले देखने को मिलता है स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर ,ट्रिप मीटर रीडिंग मोड़ रिवर्स मौड़ बैटरी पावर इंडिकेटर देखने को मिलता है
NEXUS ST एंड NEXUS EX सस्पेंसन
सस्पेसन और विल आपको ये दोनों में ही आपको सेम ही देखने को मिलता है फ्रंट में टेलिस्कोप फाक्स सस्पेंसर देखने को मिलता है ,ये दोनों में ही आपको ट्यूबलेश टायर भी देखने को मिलते है
NEXUS ST एंड NEXUS EX ब्रेक
ब्रेक की बात करे तो आपको इसके फ्रंट में डिस ब्रेक देखने को मिलता है तो वही रेयर में ड्रम ब्रेक ही दिया गया है
NEXUS ST एंड NEXUS EX बैटरी एंड मोटर
बैटरी एंड मोटर की बात करे ये दोनों ही वैरिएंट की तो आपको ये दोनों में ही सेम ही देखने को मिलता है 3.3 का बैटरी पेक देखने को मिलता है तो वही उसकी सहायता से 136 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करता है ,मोटर की बात करे तो पीएमएस का मिड मोटर देखने को मिल जाता है
NEXUS ST एंड NEXUS EX चार्जिग
चार्जिंग time की बात करे तो 0 से 100 % चार्ज होने में 3.3 हावर्स का time लगता है |
इसे भी पड़े :