दक्षिण भारत की कम्पनी BMR ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जो इन सिटी यूज़ के लिए बनाया गया है इस scooter का नाम BLISS है जिसका यूज़ आप सालो साल तक कर सकते है साथ ही यह आपके लिए एक फायदेमंद विकल्प भी हो सकता है और इसी scooter के बारे में आज हम आपको निचे बताने वाले है |
BLISS scooter design
इस scooter का डिजाईन होंडा कंपनी के CLIQ scooter से काफी हद तक मिलता है इस electric scooter के फ्रंट फेस के सेन्टर में LED DRL और प्रोजेक्टर हेडलैंप ,LED इंडीकेटर्स दिए गए है इसके फ्रंट के टॉप में एक डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है बेक में भी LED टेल लाइट दी गयी है साथ ही इसमें एक बड़ी सी सीट दी गयी है जहाँ पर दो व्यक्ति आसानी से बैठ जायेंगे और scooter पर सेफ्टी गार्ड भी दिया गया है जिससे कि गिरने पर आपके स्कूटर पर स्क्रेच या डेंट ना पड़े |
BLISS electric scooter पॉवर एंड परफॉरमेंस
इस scooter में 250W के BLDC हब मोटर का यूज़ किया गे है जिसे पॉवर देने के लिए इसमें 60V42AH की बैटरी दी गयी है हालाकि आप को इसमें बैटरी आप्शन भी मिल जाते है जहाँ पर आप अधिक वाट की बैटरी का उपयोग कर अधिक रेंज प्राप्त कर सकते है यह स्कूटर 60V42AH की बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में 110-120km की रेंज प्रोवाइड करता है इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है जिस वजह से इसे चलाने के लिए लाइसेंस कि आवश्यकता नहीं है | इसका ग्राउंड क्लेअरेंस 165mm का है जोकि भारतीय सड़क के अनुसार ठीक है |
BLISS electric scooter other feature
इस scooter में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल स्प्रिंग शॉक सस्पेंशन दिए गए है यह एक लो स्पीड scooter है जिस वजह से इसमें डिस्क ब्रेक की आवश्यकता नहीं है इसके अलावा आप इसके डिजिटल मीटर को टच स्क्रीन डिस्प्ले में कस्टमाइज कर सकते है या करवा सकते है जिसके आपको-अलग से चार्जेस लगेंगे |
BLISS electric scooter price
यह scooter की कीमत इसके बैटरी वेरिएंट के अनुसार ही होती है क्यूंकि इसमें आप अलग अलग वाट की बैटरी का यूज़ करके अलग अलग रेंज प्राप्त कर सकते है इसकी न्यूनतम बैटरी 60V26AH की है और अधिकतम 60V52AH जिनकी कीमत क्रमशः 85 हज़ार से शुरू होकर 1.65 लाख तक है इसमें आपको 6 कलर आप्शन भी मिल जाते है |
इसे भी पड़े :