ये है शानदार Electric Scooters जिनकी कीमत है मात्र 1 लाख रूपये | Best electric scooters under ₹1 lakh in India

By
Last updated:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की उपयोगिता काफी बढ़ रही है जिसके साथ साथ अब बहुत सी कंपनियों ने अपने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में पेश किया है लेकिन स्कूटर्स की इतनी ज्यादा उपलब्धता होने के कारण अपने लिए एक अच्छी स्कूटर का उचित दाम में चुनाव करना मुस्किल हो जाता है यदि आप इस दिवाली पर नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते है तो आज हम आपको बताएँगे मात्र 1 लाख रुपयों में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में

Best electric scooters under ₹1 lakh in India

5. Ampere Magnus EX

इस नए स्कूटर की डिजाईन बहुत आकर्षक है और इसका सीटिंग कम्फर्ट भी अच्छा है इसमें आपको ड्युरेबल शॉक अब्सोर्बर और long लेग रूम मिलता है जिससे इसका कम्फर्ट अच्छा महसूस होता है इसमें आपको 1.8 kW पीक पॉवर वाली एक हब मोटर मिलती है जो 0-40 km/h की स्पीड को 10 सेकंड में कवर करती है साथ ही इसमें रिवर्स मोड भी मौजूद है इस स्कूटर की top स्पीड 50 km/h की है साथ ही इसकी रेंज 80-100 km की है इसमें आपको 60V की एडवांस लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो 6-7 घंटो में पूरी तरह चार्ज हो जाती है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
इस दीवाली घर लाये ये शानदार Electric Scooters जिनकी कीमत है मात्र 1 लाख रूपये | Best electric scooters under ₹1 lakh in India

बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको side स्टैंड सेंसर ,कंबाइन ब्रेकिंग system और चार्जर अपग्रेड मिलते है साथ ही फ्रंट में LED हेडलाइट्स और टूल किट देखने को मिलेंगे इस स्कूटर की मैक्सिमम लोडिंग क्षमता 150 kg की है

कीमत – 98,900 /-

4. iVOOMi S1

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने लुक्स और डिजाईन में काफी आकर्षक है इसके फ्रंट की LED हेडलाइट्स इसे और ज्यादा स्पोर्टी लुक प्रदान करते है इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 120 km की है और टॉप स्पीड 55 km/h की दी गयी है साथ ही इसमें रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जोकि 2.1 kW की है इसमें आपको 3 राइडिंग मोड मिलते है इकोनोमिकल,राइडर और स्पीड इसे 50% चार्ज होने में 2 घंटो का समय लगता है

इस दीवाली घर लाये ये शानदार Electric Scooters जिनकी कीमत है मात्र 1 लाख रूपये | Best electric scooters under ₹1 lakh in India

इसके फ्रंट में डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक प्रोवाइड किये गए है और 2.5A का फ़ास्ट फ़ोन चार्जर दिया गया है साथ ही फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में कस्टमाइज स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन मिलता है

कीमत – 84,999/-

3. OLA S1 X

इस दीवाली घर लाये ये शानदार Electric Scooters जिनकी कीमत है मात्र 1 लाख रूपये | Best electric scooters under ₹1 lakh in India

OLA एक प्रचलित कंपनी का नाम है इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा मार्केट इसी कम्पनी का बढ़ा है इस नए स्कूटर मॉडल में आपको दो तरह की बैटरी मिलती है 2 kWh और 3 kWh की इसकी top स्पीड 90 km/h और इस स्कूटर की रेंज आपको 91 km से 151 km की मिल जाती है और दोनों ही मॉडल एक लाख के अन्दर में आपको मिल जायेंगे इसमें 6 kw की मोटर प्रोवाइड की गयी है जो 0-40 की स्पीड 3.3 सेकंड में कवर करती है साथ ही इसमें आपको फिजिकल key देखने को मिलेगी

कीमत – 90000(2kwh), 99,999 (3kWh)

2. KOMAKI FLORA

इस दीवाली घर लाये ये शानदार Electric Scooters जिनकी कीमत है मात्र 1 लाख रूपये | Best electric scooters under ₹1 lakh in India

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाईन क्लासिक डिजाईन दिया गया है साथ ही इसमें बैक रेस्ट भी दिया गया है इस स्कूटर की रेंज 80-100 km की है साथ ही इसमें 4 राइडिंग मोड दिए गए है इको , कम्फर्ट, स्पोर्ट और टर्बो इसमें आपको 3 kw की हब मोटर मिलती है जिसे पॉवर देने के लिए रिमूवेबल बैटरी का यूज़ किया गया है इसकी बैटरी को full चार्ज होने में 4-5 घंटो का समय लगता है साथ ही अंडर सीट 18 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है

कीमत – 78,999/-

1. BAJAJ CHETAK

ये है शानदार Electric Scooters जिनकी कीमत है मात्र 1 लाख रूपये | Best electric scooters under ₹1 lakh in India

bajaj chetak भारतीय बाजार में बिल्ट क्वालिटी में नंबर 1 पर अति है क्यूंकि यह मेटल बॉडी की बनी हुई है और यह एक भरोसेमंद कम्पनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर है 2023 के अंतिम माहो में इस स्कूटर का BLDC मोटर वाला मॉडल लांच हो सकता है इसमें आपको 2.9kwh की बैटरी मिलती है साथ ही इसकी top स्पीड 63km/h की है इस स्कूटर की सर्टिफाइड रेंज 108 km की है और इसे full चार्ज होने में 5 घंटो का समय लगता है

कीमत – यह स्कूटर अभी लांच होने की जिस वजह से इसकी कीमत बताई नही जा सकती लेकिन अनुमानित है की यह स्कूटर 1 लाख रुपयों के अन्दर की कीमत में ही लांच होने वाली है

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment