भारत में आने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें | Top 5 Best Electric Car in India 2024

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने या उसके बारे में जानना चाहते है तो आज हम आपको 5 ऐसे बेस्ट इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में बताएँगे जो इंडिया में आसानी से मिल जाएगी और इन कार की लिस्ट में हमने प्रीमियम कार्स को ऐड नहीं किया है क्यूंकि प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का 40 लाख से ऊपर price है और भारत में 40 लाख से ऊपर की इलेक्ट्रिक कार को खरीदना अभी उचित नहीं माना जाता है |

भारत में आने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक कारें

05. BYD Atto 3

BYD एक चायनीज़ ऑटोव्हीकल निर्माता कंपनी है और यह विश्व की मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार कंपनी है इस कार का डिजाईन आकर्षक है इसमें आपको प्रीमियम इंटीरियर डिजाईन मिलता है इस कार में 60.48 kwh की बैटरी मिलती है जिसकी मदद से ये कार सिंगल चार्ज में 521km की रेंज प्रोवाइड करती है | इसमें 150kw की पीक पॉवर वाला मोटर दिया गया है जिससे की 0-100 kmph की स्पीड ये कार 7.3 सेकंड में टच करती है इसकी बैटरी में 8 साल या 1,60,000km की वारंटी दी जाती है इसमें 5 कलर आप्शन भी मिलते है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

कीमत – 34 लाख ( एक्सशोरूम )

Honda ioniq 5

यह प्रीमियम डिजाईन की एक इलेक्ट्रिक कार है इस कार में 72.6 kwh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी मदद से यह 631km की रेंज प्रोवाइड करती है इसमें 160kw का पीक पॉवर वाला मोटर मिलता है जिससे की 0-100 kmph की स्पीड ये कार 7.6 सेकंड में टच करती है इस कार में 3 कलर आप्शन मिलते है इस कार की कीमत 45लाख है |

04. TATA x Press T

यह एक सिंपल सोबर डिजाईन की इलेक्ट्रिक कार है इस कार में आपको ज्यादा एडवांस फीचर नहीं मिलते है इसका यूज़ कैब की तरह से किया जा सकता है लेकिन आप इसे पर्सनल में भी यूज़ कर सकते है इसमें आपको 25.5kwh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी मदद से यह 277km की रेंज प्रोवाइड करती है इस कार को फूल चार्ज होने में लगभग 10 घंटो का समय लगता है इसमें 31 kw का पीक पॉवर वाला मोटर मिलता है जिससे की इसकी टॉप स्पीड 80kmph की है इस कार में 3 कलर आप्शन मिलते है |

कीमत – 14 लाख ( एक्सशोरूम )

03. Mahindra XUV 400 PRO

यह कार हाल ही में लॉन्च हुई है इसमें आपको 39.4 kwh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी मदद से यह कार आपको 450 km की रेंज देती है इसके साथ 7.2 kW का वाल माउंटेड चार्जर मिलता है इसमें 150kw की पीक पॉवर वाला मोटर दिया गया है और आपको सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग्स दिए गए है यह कार फ़ास्ट charging को भी सपोर्ट करती है |

कीमत – 17.50 लाख ( एक्सशोरूम )

02. MG ZS EV

यह 30 लाख रुपयों में सबसे मस्त इलेक्ट्रिक कार है इस कार में 53 kwh की बैटरी मिलती है जिसकी मदद से ये कार461km की रेंज प्रोवाइड करती है | इसमें 176kw की पीक पॉवर वाला मोटर दिया गया है इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है, 0-100 kmph की स्पीड ये कार 8.5 सेकंड में टच करती है इसकी बैटरी में 8 साल या 1,60,000km की वारंटी दी जाती है इसमें 5 कलर आप्शन भी मिलते है इसमें ADAS लेवल के फीचर्स ,5 कलर आप्शन मिलते है इस कार के 3 वेरिएन्ट्स है |

कीमत – 19 लाख – 24 लाख तक ( एक्सशोरूम )

01. TATA PUNCH EV

इस कार के दो वेरिएंट है एकवेरिएंट में 25 kwh और दुसरे में 35kwh की बैटरी का उपयोग किया गया है जिनकी मदद से ये कार क्रमशः 315km और 421km की रेंज प्रदान करते है इसके हाई बैटरी वेरिएंट में 90 kw की पीक पॉवर वाला मोटर मिलता है और 25kwh बैटरी वेरिएंट में 60kw पीक पॉवर मोटर मिलता है |0-100 की स्पीड जाने में यह कार 9 सेकंड कवर करती है | इसमें 5 कलर आप्शन ,6 एयर बैग्स मिलते है |

कीमत – 11 लाख से शुरू ( एक्सशोरूम )

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment