Bajaj Chetak 2901 VS Bajaj Chetak 3201 जाने कौन है सबसे बेहतर

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

गाड़ियों की इस ट्रेंड्स के मामले में बात करे तो आजकल सभी गाड़ियों के सौखीन हो रहे है। वो चाहे बाइक, स्कूटर या कार हो सभी चाहते है की वो एक अच्छी और आरामदायक गाडियां ले। जोकि उनके ट्रेवलिंग या रोज मर्रे के काम को आसान और जल्दी कर दे।

इन्ही सब बातों तो ध्यान मे रख के आज हम बात कारने वाले है Bajaj Chetak 2901 VS Bajaj Chetak 3201 की चलिए जानते है कौन है सबसे बेहतर।

Bajaj Chetak 2901

तो बात करते है Bajaj 2901 की, तो इसमें आपको 2.88kwh का बैटरी पैक मिलता है जोकि आपको 123km। IDC range प्रोवाइड करता है। रीयल रेंज की बात करे तो, इसमें आपको 90km तक का रीयल वर्ल्ड रेंज मिल जाता है। 0 से 100% चार्ज होने में इसको 6 घंटे लगता है। इसमें 4.2kw का माउंटेड मोटर मिलता है जोकि 63km/hr speed प्रोवाइड करता है।

Bajaj Chetak 2901
Chetak 2901

Bajaj Chetak 3201

बात करे Chetak 3201 का तो इसमें मिलता है 3.2kwh का बैटरी पैक , जिससे ये स्कूटर आपको 136km की IDC रेंज प्रोवाइड करता है। रीयल रेंज की बात करे तो ये स्कूटर 100km तक का रीयल वर्ल्ड रेंज देता है। 0 से 100% चार्ज करने में इसको 5 घंटा लगता है। ये  स्कूटर 4.2kw के माओंटेड मोटर के साथ आता है जोकि आपको 73km का टॉप स्पीड प्रोवाइड करता है।

Bajaj Chetak 2901 vs Bajaj Chetak 3201

Bajaj Chetak 2901 VS Bajaj Chetak 3201 जाने कौन है सबसे बेहतर
Bajaj Chetak 2901 VS Bajaj Chetak 3201

Bajaj कंपनी ने Chetak के लाइन में दो वेरिएंट और ऐड किया है जोकी है Chetak 2901 और Chetak 3201। जिसमे अगर बात करे कौन बेहतर है तो इसमे Chetak 3201 का नाम आता है इसमे आपको अड्वान्स फीचर्स मिलते है और इसकी प्राइस भी कम है।

इससे भी पढे: TVS Jupiter के तरफ से लंच होने वाली है बजट वाली इलैक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और प्राइस सुन कर हो जाएंगे हैरान

Chetak 2901 और Chetak 3201 का बॉडी स्पेसिफिकेशन

बात करते हैं इनके बॉडी पैनल की तो, दोनो ही इलैक्ट्रिक स्कूटर मेटल बॉडी पैनल के साथ आता है। इसमें suspension और wheel भी लगभग सेम ही दिए है। टायर की बात करे तो इसमें 12 inc का tubeless tire मिलता है और वो भी alloy wheels के साथ। Bajaj 3201 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है और रियर में ड्रम ब्रेक मिल जाता है।

Bajaj Chetak

वही बात करे Chetak 2901 की तो इसके फ्रंट और रियर दोनों में ही ड्रम ब्रेक दिए गए है। Chetak 2901 physical key के साथ आता है और वही Chetak 3201 जोकि फौब key के साथ आता है। Metre console की बात करे तो Bajaj Chetak 2901 में राउंड शेप कलरफुल मीटर कंसोल मिलता हैं, और Chetak 3201 में 5inch का TET display देखने को मिलता है। जिसमे सारे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है। प्राइसिंग की बात करे तो Chetak 2901 ₹99998 के करीब मिल सकता है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

rashmi

I'm a seasoned automobile writer, brings a wealth of knowledge and insight.

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment