अब बजाज का चेतक लेने का मन आप सभी ने बना ही लिया होंगा लेकिन वही कुछ लोग तो कलर के बारे में सोच रहे होंगे की कौन सा कलर में लिया जाये कौन सा नही क्युकि बजाज की तरफ से कई कलर को देखा गया है जैसे की रेड , स्काई ब्लू जैसे और भी कलर हमें देखने को मिलते है तो वही सभी का यही कहना है की अब ये बजाज चेतक रियल में इसका कलर किस तरह से दिखता है तो आज मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चेतक के सभी कलर को लेकर आपके लिए जानकारी लाया हु |
टॉप 5 कलर बजाज चेतक 2901 में कुछ इस तरह है

बजाज चेतक 2901 वाइट् कलर
वाइट् कलर की बात करे तो ये ऐसा कलर है इसमें वाइट् थोडा सा ब्लू कलर को डाल दिया गया है दूर से आपको वाइट् दिखता है और पास से थोडा ब्लू देखने को मिलता है तो ये कलर तो बहुत ही शानदार लगता है और 95 हजार में बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है ,दुसरे कलर की तरफ चलते है
इसे भी पड़े : NEW chetak 2901 VS OLA S1X PLUS कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे
बजाज चेतक 2901 ब्लैक कलर
ब्लैक कलर की बात करू तो बहुत लोगो का ये कलर फेवरेट भी होता है जैसे मेरा खुद का ये कलर बहुत फेवरेट है और ये कलर ऐसा है की इस कलर से कोई बोर नही होता है खास बात ये है की ये मेटलिक में ब्लैक कलर देखने को मिलता है और साईन भी कुछ ज्यादा बड सकती है
बजाज चेतक 2901 लाइम (नीबू) कलर
लेमन नीबू कलर की बात करे तो ये भी कलर बहुत ही ट्रेंडिंग में होने वाला है शुरू में तो ये आपको अच्छा नही लगेगा but ये सब कलर जब रोड में चलते है तो बहुत ही यूनिक देखने मिलते है और ये कलर बिलकुल नीबू जैसा लगता है तो इसका नाम लाइम ही रख दिया गया है
बजाज चेतक 2901 स्काई ब्लू कलर
स्काई ब्लू ये जो कलर है ये तो बहुत लोगो का फेवरेट भी है तो कई लोग तो ये कलर के दीवाने है अब या तो आप वाइट् के तरफ जाओ या तो ब्लू इच दिखना है ना तो भाइयो ये कलर तो आपके लिए ही है बेहतरीन लगने वाला है ये कलर तो आप इस को भी ले सकते है
बजाज चेतक 2901 रेड कलर
रेड कलर की बात करे तो पहले की जो चेतक गाडियों में जो रेड कलर आता था उससे ये काफी अलग है स्पोटी रेड कलर में ये आपको देखने को मिलता है ये बिलकुल आँखों में नही चुबता है but रियल लाइफ की बात करे तो ये बहुत ही लाईट होने वाला है बहुत ही साईन होने वाला है |
इसे भी पड़े :