Ather rizta Vs Ola s1 pro gen 2 कौनसा खरीदे | Ather rizta VS Ola s1 pro gen 2 comparison in hindi

By
Last updated:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हाल ही में ather कंपनी ने अपने rizta electric scooter को लॉन्च किया है जिसके लॉन्च होते ही यह सवाल उठता है की अब हमें ola s1 pro gen 2 खरीदना चाहिए या ather rizta, ये दोनों ही electric स्कूटर अपने अपने कंपनियों के टॉप वेरिएंट है तो आज आप इस लेख के माध्यम से दोनों ही electric scooter के बारे में जानेंगे और स्वयं के लिए इन दोनों में से कौनसा खरीदना सही विकल्प होगा यह भी आप जान पाएंगे |

Ather rizta & Ola s1 pro gen 2 features

FeaturesRizta ola s1 pro gen 2
variants 31
IDC Range123-160km195km
Top Speed80kmph120kmph
Motor TypePMSM (Belt Driven)PMSM (Belt Driven)
Peak Power4.3 Kw11 Kw
0-40 Kmph4.7 seconds2.6 seconds
Display7″ Deep View7″ Touch screen
Backrestyes no
Battery2.9kwh-3.7kwh4kwh
Price
( Ex Showroom )
1,09,999-1,44,9991,29,999

आपने उपर्युक्त टेबल में जाना की दोनों ही scooter में कितनी रेंज ,बैटरी ,टॉप स्पीड ,डिस्प्ले और उनकी क्या कीमत है तो अब सवाल यहाँ आता है की कैसे दोनों में से किसी एक चुनाव करे |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इसे भी पड़े : इस इलेक्ट्रिक scooter को जरुर घर लाये मात्र 1,850 कि EMI पर

Ather rizta Vs Ola s1 pro gen 2 कौनसा खरीदे | Ather rizta VS Ola s1 pro gen 2 comparison in hindi

Ather rizta या Ola s1 pro gen 2 कौनसा ख़रीदे ?

आपको बतादें कि ather rizta एक फैमिली ओरिएंटेड electric scooter है जिसे 18+ वर्ष से अधिक के कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकते है और इसका डिजाईन भी सभी को पसंद आ सकता है rizta के फैमिली ओरिएंटेड scooter होने की वजह से rizta में ola की अपेक्षा आपको लॉन्ग सीट और एक्स्ट्रा स्टोरेज मिलता है और rizta में सभी फीचर्स आपको एक साथ नहीं मिलते है कुछ स्पेशल फीचर्स के लिए आपको अलग से और अधिक पैसे (10हज़ार से 20 हज़ार ) तक लगते है जिस वजह से इसकी कीमत ola s1 प्रो कि तुलना में अधिक हो जाती है |

ola में आपको rizta की अपेक्षा ज्यादा रेंज, ज्यादा टॉप स्पीड, टच स्क्रीन डिस्प्ले , 8 साल या 80 हज़ार km की वारंटी ,ड्यूल डिस्क ब्रेक मिलते है और ola की कीमत महज़ 1,29,000 रूपये ही है जो कि rizta scooter की कीमत से कम है हलाकि आपको ola scooter का डिजाईन पसंद आ भी सकता है और नहीं भी इसलिए कीमत के अनुसार ola s1 pro आपके लिए बेस्ट रहेगा लेकिन ola की सर्विस ather की अपेक्षा सभी जगह अच्छी नहीं मानी जाती है लेकिन यह भविष्य में ठीक हो जायेगा अगर आप वैल्यू फॉर मनी स्कूटर खरीदना चाहते है तो ola s1 प्रो को खरीद सकते है |

यदि आपको ather rizta ही चाहिए तो आप इसे भी खरीद सकते है लेकिन rizta scooter का on रोड प्राइस वेरिएंट के अनुसार( 1.18 लाख से 1.65 ) लाख तक चला जाता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment