ather 450s या rizta दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें ,कौनसा है बेस्ट

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

ather ने इस वर्ष अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर rizta को अप्रैल में लॉन्च कर दिया है जिसे फैमिली ओरिएंटेड पर्पस के लिए डिजाईन किया गया है इस नए rizta में अब तक के जितने भी स्कूटर भारतीय बाज़ार में मौजूद है उन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बड़ी सीट इसमें दी गयी है जिससे इसका सीटिंग कम्फर्ट और अधिक बढ़ जाता है rizta की कीमत 1.10 लाख रूपये से शुरू है और ather 450s की कीमत भी 1.10 लाख तो ऐसे में यह सवाल उठता है की rizta को खरीदना चाहिए या 450s को,इसी सवाल का जवाब हम निचे इस लेख में बताने वाले है |

ather 450s एंड rizta के फीचर्स

FeaturesRiztaather 450 s
Variants31
IDC Range123-160km130 km
Top Speed80kmph90kmph
Motor TypePMSM (Belt Driven)PMSM (Belt Driven)
Peak Power4.3 Kw5.4 Kw
0-40 Kmph4.7 Seconds3.9 Seconds
Display7″ Deep View7″deep view
BackrestYesNo
Battery2.9kwh-3.7kwh4kwh
ground clearance 150mm160mm
brakes front disc ,rear drumdual disc
vehicle warranty 3 years/30,000 km3 years/30,000 km
Price
( Ex Showroom )
1,09,999-1,44,9991.09.999

इसे भी पड़े : सबसे ज्यादा रेंज देने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
ather 450s या rizta दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें ,कौनसा है बेस्ट

ather rizta and 450 s में मिलने वाले समान फीचर्स

इन दोनों ही स्कूटर्स में 7 इंच का deep व्यू डिस्प्ले , एलाय व्हील्स ,3 साल या 30,000 km की वारंटी और एक ही समान की PMSM मोटर दी गयी है लेकिन मोटर पॉवर में अंतर देखने को मिलते है जिस वजह से इन दोनों ही scooter के एक्स्लेरेशन में भी अंतर देखने को मिल रहा है |

निष्कर्ष

दोनों ही स्कूटर अपने आप में ख़ास है यदि आप एक स्पोर्टी डिजाईन, ज्यादा पॉवर और स्पीड वाले स्कूटर को खोज रहे है तो आपके लिए 450s scooter बेस्ट रहेगा इसकी हाइट और ग्राउंड क्लीयरेंस भी ज्यादा है लेकिन आप यदि एक फैमिली सेटल्ड स्कूटर खरीदना चाहते है जिसे परिवार के 18 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्ति चला सके तो फिर आप rizta को खरीद सकते है rizta scooter में आपको आर्म रेस्ट और अब तक के जितने भी स्कूटर भारतीय बाज़ार में मौजूद है उन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बड़ी सीट इसमें दी गयी है जिससे इसका सीटिंग कम्फर्ट और अधिक बढ़ जाता है |

दोनों ही scooter एक ही कम्पनी के है लेकिन वर्तमान समय में ather 450s की कीमत 1.15 लाख हो चुकी है वहीँ rizta की शुरूआती कीमत 1,09,999 रूपये है लेकिन यदि आपको अपने scooter पर एप्प कनेक्टिविटी ,नेविगेशन , प्रो फीचर्स और 5 इयर्स बैटरी वारंटी चाहिए तो उसके लिए आपको अलग से 15 हज़ार रूपये देने होंगे जिससे इन दोनों ही स्कूटर्स की कीमत अधिक हो जाएगी |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment