Ola को टक्कर देने के लिए आ गया है AMPERE का नया electric स्कूटर जाने इसके फीचर्स और कीमत

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में सबसे ज्यादा electric स्कूटर ola कम्पनी के ही सेल होते है क्यूंकि यह कम्पनी कम दाम में अपने स्कूटर्स पर अन्य कम्पनी की तुलना में सबसे ज्यादा फीचर्स देती है और इसी कम्पनी के साथ अन्य टॉप 5 कंपनियों को टक्कर देने के लिए AMPERE कम्पनी ने अपने NEXUS इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है जिसमे एक नयी टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है जिसके बारे में आप निचे जानेंगे साथ ही इस लेख में आप NEXUS इलेक्ट्रिक स्कूटर की सम्पूर्ण जानकारी भी प्राप्त करेंगे |

AMPERE NEXUS electric scooter

डिजाईन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नेक्सस electric scooter अन्य प्रीमियम electric scooter की तरह ही बनाया गया है क्यूंकि इसकी बिल्ट क्वालिटी बहुत अच्छी है यह एक फैमिली सेगमेंट का इलेक्ट्रिक व्हीकल है इसके फ्रंट फेस में head में LED हेडलाइट्स और DRL दिए गए है हेड के निचे ब्लैक कलर की एक पट्टी दी गयी है जो इस स्कूटर की शोभा को और बढ़ाती है ब्लैक कलर की पट्टी के दोनों तरफ LED इंडीकेटर्स दिए गए है |

इस scooter का फ्लोरबोर्ड स्पेस भी अच्छा है फ्लोरबोर्ड के पास में हि इस scooter का चार्जिंग पॉइंट है और उस चार्जिंग पॉइंट के ऊपर लेफ्ट साइड में इसमें बोतल होल्डर या फ़ोन होल्डर भी दिया गया है साथ ही इसमे एक कम्फ़र्टेबल सीट दी गयी जिसमे दो अलग अलग प्रकार के फैब्रिक का उपयोग किया गया है और पीछे कि तरफ भी इस scooter में LED टेल लाइट और इंडीकेटर्स दिए गए है |

AMPERE NEXUS electric scooter features

इस scooter के हैंडल में प्रीमियम पियानो बटन्स ,फ्लोरबोर्ड की डिजाईन दी गयी है इसके अलावा इसमें वेदर टेस्टेड बैटरी,हिल होल्ड असिस्टेंट , USB पोर्ट , एयरोडायनामिक डिजाईन , नेविगेशन कंट्रोल्स,ऑटो डे/नाईट मोड्स , म्यूजिक कंट्रोल्स 7 इंच का TFT डिस्प्ले मिल जाता है |

AMPERE NEXUS electric scooter पॉवर एंड परफॉरमेंस

इस electric scooter की ख़ास बात यह है की इसमें मिड ड्राइव मोटर दी गयी है जो पीछे वाले पहिये को एक बेल्ट की सहायता से चलाती है बेल्ट ड्राइव मोटर की यह ख़ास बात होती है की जब भी आपका scooter पंक्चर या आपको टायर चेंज करना है तो आप आसानी से व्हील को निकाल कर टायर चेंज या पंक्चर ठीक कर सकते है वहीँ अगर आपको किसी scooter में BLDC मोटर मिलती है तो उसमे मोटर पीछे वाले पहिये के साथ ही लगी होती है जिसकी वजह से पंक्चर बनाने या टायर चेंज करने में बहुत समस्या आती है |

Ola को टक्कर देने के लिए आ गया है AMPERE का नया electric स्कूटर जाने इसके फीचर्स और कीमत

इस scooter में 4kw की पीक पॉवर वाली मोटर दी गयी है जिसे पॉवर देने के लिए इसमें 3 kw की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है और इसी बैटरी कि मदद से यह scooter एक बार फुल चार्ज होने पर 130 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करता है | इसमें 5 ड्राइविंग मोड ( इको , sport, रिवर्स ,सिटी, लिम्प होम मोड ) दिए गए है | यह scooter दो वेरिएंट में आता है NEXUS ex और NEXUS ST , ex वेरिएंट में आपको म्यूजिक कण्ट्रोल ,नेविगेशन, चार्जिंग स्टैटिक्स ,ऑटो day नाईट मोड नहीं मिलता है | इस scooter की टॉप स्पीड 93 km प्रतिघंटा की है और यह 3km प्रति घंटा की रफ़्तार से रिवर्स मोड में चल सकता है |

AMPERE NEXUS ब्रेक,टायर,सस्पेंशन

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए है साथ ही फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ड्यूल स्प्रिंग शॉक सस्पेंशन मिलता है | दोनों ही तरफ एलाय व्हील्स दिए गए जिसमे ट्यूबलेस टायर का उपयोग किया गे है |

AMPERE NEXUS electric scooter price

यह दो वेरिएंट के साथ आया है पहले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.20 लाख रूपये और दुसरे वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रूपये है | इस scooter के 4 कलर आप्शन दिए गए है इसके साथ 15A का चार्जर प्रोवाइड किया जायेगा और यह scooter 3.5 घंटो में फुल चार्ज होजाता है |

इन्हें भी पढ़े –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment