इंडिया में बाईक की कंपनी काफी ज्यादा है लेकिन Triumph Speed 400 बाइक सबसे सुंदर और आकर्षक है। और बाइक प्रामियो को काफी ज्यादा ये बाइक पसंद आ रहा है। ये कंपनी भारत के कंपनी से भी आगे निकल रही है। एसे में अगर आप दामदार बाईक खरीदना चाहते है तो Triumph के तरफ जा सकते है। तो आज के इस आर्टिकल से आपको इस बाईक की पूरा जानकारी देंगे।
Triumph Speed 400 के फीचर्स
अगर हम इस बाइक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपके आराम के लिए डुअल चैनल एबीएस, ऑन रोड राइडिंग मोड, सपोर्ट रेन और ऑफ़ रोड, ट्रक्सन कंट्रोल, ब्लूटूथ मिलेगा। और इसमें स्विच नियंत्रण, एलईडी प्रोजेक्टर लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी सॉकेट के साथ चार्जर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ तार द्वारा थ्रॉटल, प्रीलोड के साथ एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन और 43 मिमी यूएसडी, एबीएस, डिस्प्ले एलसीडी के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर, एलईडी लाइट्स जैसी कई शक्तिशाली विशेषताएं देखने को मिल जाएंगी। जो बाइकर को कंफर्ट और आरामदायक नियंत्रण प्रदान करती है। इसमें डुअल डिश ब्रेक के साथ आता है। और इसके सीटें आरामदायक मिलती है जिससे लंबी ट्रेवल के पाएंगे।
![Triumph Speed 400: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज और कीमत मात्र इतनी 5 Triumph Speed 400: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज और कीमत मात्र बस इतनी](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/Triumph-Speed-400-2-1024x597.png)
इससे भी पढे: nissan x-TRAIL इस तारीख पर होंगी लॉन्च क्या है, जानिए इसके फीचर्स और भी बहुत कुछ
Triumph Speed 400 इंजन और प्रोफरमेंस
इस बाईक में 398सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 4-वाल्व DOHC सिंगल-सिलेंडर इंजन है। जो 8000rpm पर 40PS की पावर और 6500rpm पर 37.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। जिसमे 6 गियर बॉक्स है। जिसे आप हाई स्पीड में बाइक चला पाएंगे। और राइडिंग का पूरा मजा ले पाएंगे।हम आपको बता दें कि ये अकार्स्क बाइक 30 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। जोकि स्मूथ राइडिंग और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ आएगा।
Triumph Speed 400 को कीमत
![Triumph Speed 400: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज और कीमत मात्र इतनी 6 Triumph Speed 400: शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज और कीमत मात्र बस इतनी](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/Triumph-Speed-400-1-1024x597.png)
इस बाईक की कीमत के बात कर ले तो 2.4 लाख भारत के मार्केट में मिल जाएगा। जिसे आप इस बाइक को आसानी से खरीद सकेंगे। और राइडिंग में इस बाईक के साथ पूरा मजा ले पाएंगे। ये बाइक स्पेशली राइडर के लिए ही बनाया गया है। इस बाईक में आपको अनेक प्रकार के रगों और वेराइटी मिल जाएगा। इसकी डिजाइन, दमदार इंजन और शानदार प्रोफरमैंस लोगो को बहोत ज्यादा पसंद आ रहा है।