electric व्हीकल बैटरी पर निर्भर रहते है जितनी ज्यादा देर बैटरी का इस्तेमाल होता है उतनी ही उस बैटरी में हीटिंग पैदा होती है हलाकि बैटरी को अब इस तरह से डिजाईन किया जाता है की उसमे ज्यादा हीटिंग नहीं होती है और उन्हें फायर रेसिस्टेंट बैटरी कहा जाता है | कुछ कम्पनी तो अपने बैटरी में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी का भी उपयोग करती है |
अब गर्मी के दिनों में बढ़ते तापमान के साथ आग लगने कि संभावनाए अधिक हो जाती है और बहुत से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स प्लास्टिक या फाइबर बॉडी के बने हुए होते है जो जल्द आग की लपेट में आ सकते है लेकिन हम आज आपको 5 ऐसे टिप्स बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप अपने व्हीकल्स को आग से बचा सकते है |
![गर्मी के दिनों में electric vehicle को आग से बचाने के लिए अपनाए ये 5 टिप्स 5 गर्मी के दिनों में electric vehicle को आग से बचाने के लिए अपनाए ये 5 टिप्स](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/04/pure-ev-electric-scooter-fire-warangal-1-1024x536.jpg)
गर्मी के दिनों में electric vehicle को आग से बचाने के लिए अपनाए ये 5 टिप्स
01. जब भी आप अपने इलेक्ट्रिक scooter को चार्ज करते है तो हमेशा 15 या 16A के सॉकेट में ही चार्ज कीजिये क्यूंकि normal सॉकेट में चार्ज करने पर सॉकेट के भीतर गर्मी पैदा हो सकती है इसके अलावा बहुत से लोग अपने व्हीकल को चार्ज करने के लिए अलग से एक्सटेंशन बॉक्स का भी उपयोग करते है तो आप एक्सटेंशन बॉक्स का भी उपयोग न करे उसमे भी चार्ज करने पर आग लगने का खतरा बना रहता है |
इसे भी पड़े : क्या Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रो पैक के साथ खरीदना सही होगा या नहीं, जानिए
02. जब आप अपने व्हीकल को चार्ज करते है और व्हीकल फुल चार्ज हो जाता है तो उसके तुरंत बाद ही अपने व्हीकल को ride पर नहीं लेकर जाए या ride से आने के बाद तुरंत ही अपनी व्हीकल को चार्ज पर ना लगाये |
03. जब भी आप अपने व्हीकल को ड्राइव पर लेकर जाते है और यदि आप 40 km की दुरी तक भी जा रहे है तो हर 15 मिनट में अपने व्हीकल को एक छोटा सा ब्रेक जरुर प्रदान करे और ब्रेक के दौरान अपने व्हीकल को छाँव में रखे | यदि आप इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते है दिन में हर 100km के बाद कम से कम 40 मिनट का ब्रेक जरुर ले |
04. कभी भी आप अपने electric scooter को चार्ज वहां ना करे जहाँ आप रहते हो किसी अन्य रूम या अनगन में ही अपने scooter को चार्ज करें |
05. भारत में जितने भी electric व्हीकल्स मौजूद है उनकी बैटरी में अभी लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी का प्रयोग नहीं देखने को मिला है लेकिन फिर भी कुछ कंपनिया ऐसी है जिनमे लिक्विड कूल बैटरी का यूज़ किया गया है जो बैटरी को ठंडा रखने में मदद करती है हलाकि सभी व्हीकल्स में आग नहीं लगती है |
अन्य सुरक्षा टिप्स
- आप जब भी अपने व्हीकल को चलाये तो ये ध्यान जरुर रखे कि गर्मियो में ज्यादा फ़ास्ट व्हीकल को ना चलाये ,न ही ज्यादा थ्रोटल को घुमाए ,ओवर चार्जिंग की समस्या से बचे |
- सामान्यतः व्हीकल्स को फुल चार्ज होने में 5 घंटो का समय लगता है और हम कई बार अपने व्हीकल्स को रात में सोते समय चार्ज पर रख देते है और ऐसे में व्हीकल ओवर चार्ज हो सकता है जिससे आग लगने कि संभावना बढ़ जाती है |
- जब भी आप अपने व्हीकल्स को चार्ज पर लगाय्ये तो चार्जिंग से पहले चार्ज करने के लिए दिए गए निर्देशों का सावधानी पूर्वक पालन करे उसी के बाद चार्ज पर लगाये |
इसे भी पड़े :