होंडा एक जानी मानी कम्पनी है जिसके पेट्रोल पॉवर से चलने वाले स्कूटर्स भारत में सबसे ज्यादा बिकते है यह एक भरोसेमंद कम्पनी भी है, जबसे electric व्हीकल्स का दौर आया है तभी से सभी व्हीकल निर्माता कंपनिया अपने अपने वाहनों को electric रूप देना चाहते है और लगभग 80% व्हीकल निर्माता कंपनियों ने तो अपने अपने electric व्हीकल्स को भारत में लॉन्च भी कर दिया है लेकिन होंडा एक मात्र ऐसी कम्पनी है जिनके इलेक्ट्रिक व्हीकल्स अभी तक भारत में मौजूद नहीं है |
activa electric scooter launch date
पिछले साल होंडा कम्पनी ने यह बताया था कि यह दिसम्बर 2023 तक अपने electric व्हीकल को पेश करेंगे लेकिन उसके बाद भी कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन अब अब चिंता ना करें 2025 में होंडा के electric scooter देखने को मिल जायेंगे
![इस समय लॉन्च होगा honda electric scooter तारीख हुई कन्फर्म | activa electric scooter launch date 5 इस समय लॉन्च होगा honda electric scooter तारीख हुई कन्फर्म | activa electric launch date](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/04/T20-वर्ल्ड-कप-के-सेलेक्शन-पर-5-बड़ी-खबर-आई-सामने-3-1-1-1024x576.jpg)
भारत में TVS, bajaj , hero ,ola जैसी बढ़ी कंपनियों ने अपने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लांच कर दिया है लेकिन अभी तक होंडा कम्पनी का कोई भी इलेक्ट्रिक व्हीकल देखने को नहीं मिला है ऐसे में सभी लोग आशा लगाये बैठे है की जल्द से जल्द यह कम्पनी भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बाजार में पेश करे और मुख्य रूप से सभी लोग होंडा कि मोस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्शन के लिए इंतज़ार कर रहे है
इसे भी पड़े : ather 450s या rizta दोनों में से कौनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें
होंडा ने किये दो नए प्लांट स्थापित
२०२४ के फर्स्ट क्वार्टर में भी होंडा के इलेक्ट्रिक वर्शन व्हीकल की आने कि संभावना थी लेकिन अभी तक इनके EV देखने को नहीं मिले है लेकिन हाल ही में एक report सामने आई है कि होंडा अपने HMSI यानी की HONDA मोटरसाइकिल & scooter in india के स्केल को फिर से बढ़ाना चाहती है जो covid के चलते नही हो पाया था पर अब कम्पनी अपने उत्पादन को फिरसे बढ़ाना चाहती है जिसमे HMSI ने अपने दो नए मेन्युफेक्चर प्लांट को गुजरात और कर्नाटक में स्थापित किया है |
कब लॉन्च होगा होंडा electric scooter ?
गुजरात में HMSI 6.6 लाख यूनिट व्हीकल बनाने वाली है जहाँ ICE & electric व्हीकल्स दोनों का निर्माण होगा जिनमे एक साल में लगभग 9 लाख यूनिट बनाये जायेंगे | वित्तीय वर्ष 2025 में आपको होंडा के electric scooter देखने को मिल जायेंगे | यदि आप होंडा का electric scooter कह्रिदना चाहते है तो आपको २०२५ के सेकंड हाफ तक इंतज़ार करना होगा और जब होंडा का electric व्हीकल मार्केट में आयेगा तो बेशक ही वहा स्कूटर मार्केट में गेम चेंजर जरुर साबित होगा
इसे भी पड़े :