भारत सरकार ने नयी EMP योजना को पेश कर दिया है जिसे विस्तार में electric mobility promotion scheme कहा जाता है इसका मुख्य उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के उपयोग को बढ़ावा देना एवं ज्यादा से ज्यादा ग्रीन मोबिलिटी की तरफ लोगो को आकर्षित करना है |
EV पर सब्सिडी
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ‘फेम‘ सब्सिडी 2015 से मिलना प्रारंभ हुई थी वर्तमान समय में आपको EMPS की सब्सिडी मिल रही है फेम 2 सब्सिडी 1 अप्रैल 2019 से तिन साल के लिए लागू हुई थी जिसका बजट 10 हज़ार करोड़ रूपये था लेकिन बाद मे इसे और 2 सालो के लिए बढ़ा दिया गया जिससे की फेम 2 चरण की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक हो गयी थी जोकि ख़त्म हो चुकी है | फेम 2 के ख़तम होने से पूर्व ही सरकार ने अब EMPS स्कीम को पेश कर दिया है जो जुलाई तक लागू रहेगी
और नयी सब्सिडी के आने से सभी electric व्हीकल कंपनियों ने अपने अपने व्हीकल्स के दाम को बढ़ा दिया है तो ऐसे में आपको नयी सब्सिडी के साथ कौनसे scooter को खरीदना चाहिए यही हम आज इस लेख में आपको बताने वाले है |
ये रहे 5 बेस्ट electric scooter
1. BAJAJ CHETAK (URBANE) electric scooter
इस scooter के दो वेरिएंट आते है tecpac और standard जिनकी कीमत क्रमशः 1.32लाख और 1.23 लाख रूपये है | दोनों ही वेरिएंट में 4.8 kw की पीक पॉवर वाली मोटर मिल जाती है जिसे पॉवर देने के लिए 2.9 kwh की बैटरी का उपयोग किया गया है ये दोनों वेरिएंट के स्कूटर्स आपको सिंगल चार्ज में 113 km की iDC रेंज डेड देते है और आपको बतादें की यह एक मात्र ऐसा electric scooter है जो मेटल बॉडी के साथ अत है मतलब की मजबूती के मामले में no.1 है |
इसे भी पड़े : ather ने लॉन्च किया अपना नया हेलमेट जिसमे मिल रहे है इतने सारे फीचर्स
2. TVS IQUBE
यह scooter नयी सब्सिडी के आने के बाद से थोड़ा महँगा हो सज्ञ हैलेकिन भारत में यह एक ऐसा scooter है जिसकी आफ्टर सेल सर्विस बहुत अच्छी है इसमें फिजिकल की दी जाती है जिसकी मदद से इसे घर का कोई भी व्यक्ति जिसे फंक्शनल चीजे भी नहीं आती हो वह व्यक्ति भी इसे चला सकता है |इसकी वर्तमान में कीमत 1.36 लाख रूपये है इसमें 4.4 kw की पीक पॉवर वाली मोटर मिलती है जिसे पॉवर देने के लिए इसमें 3.4 kwh की बैटरी का उपयोग किया गया है और यह scooter सिंगल चार्ज में आपको 100km की असल रेंज दे देता है |
3. vida v1 plus
यह scooter 1 लाख 5 हज़ार रुपयों का है और इस कीमत पर इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है इसमें आपको 26लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है इस scooter का डिजाईन भी काफी ज्यादा आकर्षक है इसमें आपको फ्रंट में डिस्क बर्के मिलते है जोकि ABS है | यह scooter भी आपको सिंगल चार्ज में 100km की असल रेंज प्रोवाइड करता है केवल इको मोड पर चलाने पर |
4. ATHER rizta s
यह scooter 1.10 लाख का है और इस कीमत पर यह एक मात्र ऐसा electric scooter है जो आपको PMSM मोटर के साथ मिलता है जो 4.3 kw की पीक पॉवर देता है और इसकी मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें 2,9 kwh की बैटरी का उपयोग किया गया है | यह scooter सिंगल चार्ज में आपको 80 से 90 km की असल रेंज देगा | आपको बतादें की यह एक फैमिली ओरिएंटेड electric scooter है इसकी सीट भी काफी बढ़ी है और इसमें स्टोरेज भी बहुत ज्यादा मिलता है यह scooter हाल ही में लॉन्च हुआ है |
5. ola s1 pro gen 2
यह इंडिया का बेस्ट electric scooter है और इसकी कीमत 1.30 लाख की है और इस कीमत पर इसमें PMSM मोटर मिलती है जो 11kw की पीक पॉवर देते है और इसकी मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें 4 kwh की बैटरी का उपयोग किया गया है इस scooter कि टॉप स्पीड भी 120kmph की है यह scooter में आपको सारे स्मार्ट फीचर्स मिल जाते है जिनके लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने होते है और यह एल मात्र ऐसा scooter है जिसकी बैटरी पर आपको 8 साल की वारंटी या 80 हज़ार km की वारंटी मिल जाती है जोकि और कोई कम्पनी नहीं देती है |
इसे भी पड़े :