लॉन्च होते ही धड़ाधड़ बिकेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए क्या है इसमें ख़ास

By
Last updated:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाज़ार इतना उठ चूका है की अब विदेशी कंपनिया भी भारत के साथ हाथ मिलाकर यहाँ पर अपने बिज़नेस को स्थापित करना चाहती है | विएतनाम की जो सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कम्पनी है जिसका नाम VINFAST है यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनी है जिसका नाम दुनिया के टॉप 10 कम्पनीज में से एक है और इन्होने ऐलान किया है ये भारत में 1 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का निवेश करना चाहती है जिसके चलते यह भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी का एक प्लांट स्थापित करना चाहती है |

साथ ही VINFAST कम्पनी अपने साथ अपने वाहनों को भी भारतीय बाज़ार में पेश करेगी जिनमे इनका KLARA S electric scooter भी शामिल होगा जिसके बारे में आप निचे इस लेख में जानेंगे और यह scooter भारतीय स्कूटर्स को टक्कर दे सकता है आइये जानते है कैसे ?

Table of Contents

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

KLARA S electric scooter डिजाईन

इस scooter की बिल्ट क्वालिटी अच्छी है और यह एक फॅमिली ओरिएंटेड scooter है जिसे परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति चला सकते है इसके फ्रंट में LED हेडलाइट्स और इंडीकेटर्स दिए गए है साथ ही एक लेदर फ़िनिश ड्यूल टोन कम्फर्ट सीट दी गयी है जो इसकी गुणवत्ता को और अधिक बढाती है | इसमें मेटल फूट रेस्ट का उपयोग किया गया है | बेक की तरफ भी इसमें LED टेल लैंप और एक ग्रैब बार दिया गया है |

KLARA S electric scooter परफॉरमेंस

इस scooter में 1.2 kw की अधिकतम पॉवर वाला मोटर का उपयोग किया गया है जिसे पॉवर देने के लिए 22AH की दो रिमूवेबल बैटरी मिलती है | इसकी टॉप स्पीड 48kmph की है और यह एक बार फुल चार्ज होकर इको मोड में 120 किलोमीटर तक चल सकता है इसके साथ दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट्स मोड दिए गए है | इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,IP67 वाटरप्रूफ रेटिंग,जीपीएस मिलते है |

लॉन्च होते ही धड़ाधड़ बिकेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए क्या है इसमें ख़ास

इस scooter की लोडिंग कैपेसिटी 150kg है इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग शॉक अब्सोर्बर तथा फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है |

KLARA S electric scooter price

यह वियतनाम का electric scooter है जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 1.33 लाख तक है और यह जब भारत में लॉन्च होगा तब इसकी कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है और यह ola ,ather ,बजाज ,hero जैसी बढ़ी कंपनियों के स्कूटर्स को टक्कर दे सकता है साथ ही यह 7 कलर आप्शन में उपलब्ध होगा |

इसे भी पढ़े –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment