आज हम इस लेख में fiat कम्पनी के एक ऐसे इको फ्रेंडली कार कांसेप्ट के बारे में जानेंगे जिसे आज से लगभग 16 साल पहले प्रदर्शित किया गया था और यह एक सिटी यूज़ के लिए बनायीं गयी थी |
Fiat Phylla Solar Electric Car
fiat यह एक वाहन ,इंजन निर्माता और वित्तीय औद्योगिक समूह है जो इटली के ट्यूरिन में स्थित है सन 2008 में इस कम्पनी ने fiat ‘PHYLLA‘ नामक इको फ्रेंडली कार कांसेप्ट को प्रदर्शित किया गया था जिसका उत्पादन मॉडल 2010 में बनना शुरू होना था और इस कांसेप्ट को इसलिए लाया गया था ताकि इन सिटी इस कार का यूज़ करके प्रदुषण को कम किया जा सके और प्राचीन ग्रीक में phylla नाम का अर्थ leaf(पत्ती) होता है |
phylla features
यह phylla कार 1 kw वाले हाइड्रोजन ईंधन सेल और 350W के फोटोवोल्टिक सौर सेल से संचालित होती थी जिसका वजन 750 किलोग्राम था इसके साथ 150 किलोग्राम की बैटरी का भी उपयोग किया गया था इस कार के उपरी सतह पर दो से तिन स्प्लिट फ्रेम बनाये गए थे जो एल्युमीनियम और बायोप्लास्टिक से बने हुए थे | यह एक 4 सीटर कार है जिसकी लम्बाई 2,995 थी इसके व्हील्स को ग्रीन कलर के कैप से ढक दिया गया है जो कि 15 इंच के थे |
![जानिये इस इटालियन कार के कांसेप्ट को जो चलती है इस से ... 5 जानिये इस इटालियन कार के कांसेप्ट को जो चलती है इस से ...](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/03/450_1000.jpg)
phylla performance and development team
यह कार 6.0 सेकंड्स से भी कम समय में 48km प्रति घंटे की स्पीड अचीव कर लेती थी और 72 bhp के मोटर आउटपुट के द्वारा अधिक से अधिक 130km प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है| phylla को सेन्ट्रो रिसर्च ,पिद्मोंत क्षेत्रीय प्रशासन , पर्यावरण पार्क और पोलीटेक्निको द्वारा बनाया गया था हलाकि यह कार का कांसेप्ट ,कांसेप्ट तक ही सिमित रहा |
इन्हें भी पढ़े –