130km की रेंज देने वाला ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके काफी पैसे बचाएगा, फीचर जानकर हो जाओगे हैरान

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल का market बहुत ज्यादा बढ़ चूका है जिसका कारण यह है की लोग पेट्रोल में अपने ज्यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहते है और इलेक्ट्रिक वाहन के प्रयोग से वायु प्रदुषण भी नहीं होता है आज मै आपको Pure EV Ecodryft electric bike के बारे में बताऊंगा जो है बेहद ख़ास आइये निचे जानते है इसके बारे में विस्तार से |

Pure EV Ecodryft electric bike design

सबसे पहले बात करे इसके डिजाईन की तो यह इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाईन TVS की स्टार सिटी स्पोर्ट्स बाइक की डिजाईन जैसा ही है लेकिन इसके फ्रंट में आपको LED हेडलाइट मिलती है और टेल लाइट भी LED देखने को मिलती है इसमें आपको लेडीज फूटरेस्ट भी मिल जाता है और इंजन की जगह पर बैटरी कम्पार्टमेंट आपको देखने को मिलेगा |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
130km की रेंज देने वाला ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके काफी पैसे बचाएगा

Pure EV Ecodryft electric bike के feature

बात करे इसमें मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें आपको रिवर्स मोड ,पार्किंग अस्सिस्टेंट ,हाई पॉवरट्रेन ,AI for स्मार्ट बैटरी ,डाउनहिल असिस्ट , हिल असिस्ट ,स्विफ्ट थ्रोटल रिस्पांस ,स्मार्ट रीजनरेटिव ब्रेकिंग ,अलार्म लॉक ,डिजिटल डिस्प्ले जैसे स्मार्ट फीचर्स इसमें आपको मिलते है |

Pure EV Ecodryft electric bike की पॉवर & performance

बात करे इसके मेन फीचर की तो इसमें आपको 3kw का मोटर मिलता है जो 40nm का टार्क जनरेट करता है और इसकी बैटरी को पॉवर देने के लिए इसमें 3 kw की ही बैटरी का यूज़ किया गया है जिससे इस बाइक की टॉप स्पीड 75 kM/h की है इसकी बैटरी को फूल चार्ज होने में 6 घंटो का समय लगता है साथ ही इसमें 3 राइडिंग मोड्स दिए गए है यह बाइक आपको सिंगल चार्ज में 130 km का रेंज प्रोवाइड करती है |

ब्रेक ,टायर & सस्पेंशन

इसके फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलेगा बात करे सस्पेंशन कि तो फ्रंट में टेलीस्सकोपिक स्पेंशन और रियर में कोइल स्प्रिंग ड्युअल सस्पेंशन देखने को मिलेंगे और दोनों ही तरफ आपको एलाय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाते है |

Pure EV Ecodryft electric bike price

कंपनी ने इस बाइक कि एक्स शोरूम की कीमत 1,12,999 रूपए रखी है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment