ताजा खबर 500km की range के साथ Maruti Alto EV जल्द आ रही है | Maruti Alto EV Updates 2024

By
On:
Follow Us

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मारुती आल्टो पिछले 25 सालो से भारतीय सडको का रजा है और आज भी यह कार सडको पर दिख जाती है क्यूंकि यह भारत में मध्यम वर्गी परिवारों कि पहली पसंद रही है क्यूंकि इसकी कीमत काफी कम और माइलेज ज्यादा होता था लेकिन अब भारतीय बाज़ार में यह कार अब अपने इलेक्ट्रिक वर्शन में आने वाली है |

Maruti Alto EV Updates

Maruti Suzuki वाहन निर्माता कम्पनी ने पहले ही बताया था की यह कम्पनी २०२5 तक अपने 6 EV को लांच करेगी जिसमे Maruti Alto EV भी शामिल होगी क्यूंकि electric कार की मांग बहुत बढ़ रही है और ऐसे में बजट सेगमेंट में आने वाली electric कार में Maruti Alto EV का होना भी जरुरी है |

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या होंगे रेंज एंड फीचर्स ?

इस EV कार में सभी मॉडर्न फीचर्स होने वाले है लेकिन कम्पनी ने अभी तक इस कार की सारी details रिवील्ड नही की है लेकिन रिपोर्ट्स के अकार्डिंग यह कार एक बार full चार्ज होने पर 200km तक की range प्रोवाइड करेगी और 100km कि टॉप स्पीड इसमें मिलने वाली है | इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जो 6-7 घंटो में फूल चार्ज हो जाएगी |

इस न्यू इलेक्ट्रिक वर्शन में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले मोबाइल कनेक्टिविटी ,ब्लूटूथ AC एक हैच पैक और 4 सीट का कम्फर्ट स्पेस देखने को मिल जाएगा | वैसे तो आल्टो का IC इंजन वाला एक अपग्रेड वर्शन भी आने वाला है |

मारुती की अन्य इलेक्ट्रिक कार

maruti सुजुकी कम्पनी ने अब तक अपनी दो electric कारो को लांच कर चुकी है जिनमे EWS और EVX है | इन cars का लुक भी मॉडर्न design का है और ये पूरी तरह से काफी कारो के टक्कर में होने वाली है | रिपोर्ट के अकार्डिंग maruti सुजुकी EVX में दो बैटरी पैक मिलेगी जो 500km की range देगी |

बात करे सुजुकी EWS की तो यह एक छोटी साइज़ की कार होने वाली है जो काफी हद तक alto का अपग्रेड वर्शन कहा जा सकता है |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

gautam bhavna

मेरा नाम भावना गौतम है मैंने हिंदी साहित्य में स्नातक किया है और मुझे हिंदी राइटिंग करना अच्छा लगता है और मुझे कंटेंट राइटिंग करते हुए 2.5 साल हो गए और आज मै evehiclegyan.com पर ev से जुडी खबरे आपके साथ साझा करती हु

For Feedback - evehiclegyan.com

 

Leave a Comment