मारुती आल्टो पिछले 25 सालो से भारतीय सडको का रजा है और आज भी यह कार सडको पर दिख जाती है क्यूंकि यह भारत में मध्यम वर्गी परिवारों कि पहली पसंद रही है क्यूंकि इसकी कीमत काफी कम और माइलेज ज्यादा होता था लेकिन अब भारतीय बाज़ार में यह कार अब अपने इलेक्ट्रिक वर्शन में आने वाली है |
Maruti Alto EV Updates
Maruti Suzuki वाहन निर्माता कम्पनी ने पहले ही बताया था की यह कम्पनी २०२5 तक अपने 6 EV को लांच करेगी जिसमे Maruti Alto EV भी शामिल होगी क्यूंकि electric कार की मांग बहुत बढ़ रही है और ऐसे में बजट सेगमेंट में आने वाली electric कार में Maruti Alto EV का होना भी जरुरी है |
क्या होंगे रेंज एंड फीचर्स ?
इस EV कार में सभी मॉडर्न फीचर्स होने वाले है लेकिन कम्पनी ने अभी तक इस कार की सारी details रिवील्ड नही की है लेकिन रिपोर्ट्स के अकार्डिंग यह कार एक बार full चार्ज होने पर 200km तक की range प्रोवाइड करेगी और 100km कि टॉप स्पीड इसमें मिलने वाली है | इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी मिलेगी जो 6-7 घंटो में फूल चार्ज हो जाएगी |
इस न्यू इलेक्ट्रिक वर्शन में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले मोबाइल कनेक्टिविटी ,ब्लूटूथ AC एक हैच पैक और 4 सीट का कम्फर्ट स्पेस देखने को मिल जाएगा | वैसे तो आल्टो का IC इंजन वाला एक अपग्रेड वर्शन भी आने वाला है |
मारुती की अन्य इलेक्ट्रिक कार
maruti सुजुकी कम्पनी ने अब तक अपनी दो electric कारो को लांच कर चुकी है जिनमे EWS और EVX है | इन cars का लुक भी मॉडर्न design का है और ये पूरी तरह से काफी कारो के टक्कर में होने वाली है | रिपोर्ट के अकार्डिंग maruti सुजुकी EVX में दो बैटरी पैक मिलेगी जो 500km की range देगी |
बात करे सुजुकी EWS की तो यह एक छोटी साइज़ की कार होने वाली है जो काफी हद तक alto का अपग्रेड वर्शन कहा जा सकता है |
इसे भी पड़े :