भारतीय बाज़ार में सबसे ज्यादा सेल होने वाली बाइक hero splendor जो भारतीय लोगो कि पहली पसंद है उसी का इलेक्ट्रिक वर्शन अब आ गया है जिसे चलाने के लिए अब पेट्रोल कि आवश्यकता नहीं यह वर्शन भी पेट्रोल वर्शन कि तरह सबसे ज्यादा बिकने वाला है क्यूंकि इसकी परफॉरमेंस बहुत बेहतरीन होने वाली है क्यूंकि splendor पिछले 30 सालो से आम आदमी की पहली पसंद रही है तो आइये निचे जानते है इसके बारे में |
Hero splendor electric motorcycle की सम्पूर्ण जानकारी
Hero splendor electric motorcycle डिजाईन
hero splendor की डिजाईन में ज्यादा अंतर नहीं आया है बस यहाँ पर IC- Engine कि जगह बैटरी पॉवर का यूज़ किया गया है और पहले मॉडल कि तरह ही यह फुल्ली कम्फर्ट electric bike है इस नए अवतार में आपको LED हेडलाइट और व्रिन्क्ल देखने को मिलेंगे इसमें फ्यूल टैंक लॉक कि जगह चार्जिंग पोर्ट प्रोवाइड किया गया है |
![मोस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor का इलेक्ट्रिक वर्शन जाने इसकी रेंज और फीचर्स 5 मोस्ट सेलिंग बाइक Hero Splendor का इलेक्ट्रिक वर्शन जाने इसकी रेंज और फीचर्स](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2023/11/Best-EV-Penny-Stocks-in-India-4-1-1024x576.jpg)
पॉवर & परफॉरमेंस
बात करे इसके परफॉरमेंस कि तो यह electric bike आपको जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाली है क्यूंकि इसमें आपको तिन बैटरी आप्शन मिलने वाला है जिसके साथ आब इसकी रेंज में भी इजाफा कर सकते है जीहाँ इसमें 4,6,8kWh का बैटरी आप्शन मिलता है जहाँ 4kWh वाले बैटरी के साथ आपको इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 120km की मिलने वाली है वही 6kWh बैटरी वाले आप्शन में आपको इसकी रेंज 180km की मिलेगी और 8kWh बैटरी आप्शन में आपको कुल 200km की रेंज मिलती है |
इसमें 9kWh की मोटर का यूज़ किया गया है | जिससे इसकी टॉप स्पीड 100kmph की होने वाली है और इसमें आपको साइलेंट बेल्ट ड्राइव एंड एक्स्ट्रा स्टोरेज कम्पार्टमेंट मिलता है |
ब्रेक ,टायर और सस्पेंशन
इसके फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलने वाले है और रियर में ड्रम ब्रेक आपको मिलेंगे बात करे सस्पेंशन कि तू तो फ्रंट में आपको टेलीस्कोपिक और रियर में स्प्रिंग शॉक अबसोर्बर मिलने वाला है और साथ हि दोनों हि तरफ आपको ट्यूबलेस टायर प्रोवाइड किये जायेंगे |
Hero splendor electric motorcycle Price
हलाकि यह अभी एक रेंडर मॉडल से मिली जानकारी है कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत और लांच डेट कि कोई ऑफिसियल सूचना प्रस्तुत नहीं की है |
इसे भी पड़े :