हैलो दोस्तो आज हम बात करने वाले है Honda Activa 7G की जो की मार्केट में आते ही बन गई है लड़कियों की पहली पसंद। इस स्कूटर ने मार्केट में आते ही दिखाया अपना जादू और अपने दमदार लुक, जबरदस्त परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी से मोहा लड़कियों का दिल। अगर आप लड़की हो और एक किलर लुक वाली इलेक्ट्रीक स्कूटर की तलाश में हो तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो। इस लेख में इस स्कूटर के बारे में पुरी जानकारी देती है आपको।
Honda Activa 7G की दमदार फीचर्स
अब बात कर ले इसके फीचर्स की तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के साथ इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉल एसएमएस नोटिफिकेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी हेडलाइट आगे पीछे दिया गया है।
![मार्केट में आते ही लड़कियों की पहली पसंद बनी Honda Activa 7G जाने माडर्न और स्टाइलिश लुक 5 Honda Activa 7G](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/Honda-activa-7G-1-1024x585-1.jpg.webp)
इस स्कूटी का फ्रंट लुक काफी दमदार और स्टाइलिश दिखता है। और इस स्कूटी में आगे में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जो कि अचानक होने वाले हादसे को काफी जल्दी कंट्रोल करता है। इसकी सीट काफी आरामदायक है जिससे आपको लंबी ट्रैवल आराम मिल सकता है। और आप आसानी से यात्रा तय कर पाएंगे।
Honda Activa 7G का इंजन
होंडा एक्टिवा 7g में काफी ज्यादा दमदार और पावरफुल इंजन दिया गया है जिसमें 110 सीसी तक का bs6 इंजन मिल जाता है जो 7.6 BHP की पावर और 8.8 NN तक का टर्क जनरेटर करने में मदद करता है। यह होंडा स्कूटर का इंजन बाकी स्कूटी से काफी ज्यादा दमदार और पावरफुल इंजन है।
Honda Activa 7G का कीमत
![मार्केट में आते ही लड़कियों की पहली पसंद बनी Honda Activa 7G जाने माडर्न और स्टाइलिश लुक 6 Honda Activa 7G](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/Honda-Activa-7G.jpeg-1-1-1024x576.webp)
होंडा एक्टिव 7g की कीमत की बात करें तो 79,000 से शुरू होकर 90,000 तक जा सकती है। इसका फिक्स कीमत नहीं बता सकते हैं क्योंकि यह स्कूटी अपकमिंग स्कूटी रहने वाला है। जो की अक्टूबर महीने में आने वाली है। अगर आप पावरफुल इंजन और शानदार लुक की स्कूटी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो यह स्कूटी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इससे भी पढ़े: भारतीय मार्केट में धूम मचाने आ रही है Nissan की सबसे सस्ती कार जानें धमाकेदार फीचर्स