Ola Roadster x: ओला ने एक ही बार तीन बाइक लॉन्च की है। जिसका नाम रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो है। जिसमे से कम कीमत में रोडस्टर एक्स है। अगर आप अच्छे बाइक की तलाश में है तो आज हम आपको बताने वाले है इन तीनों मे से कौन है बेस्ट। साथ ही हम आपको बाएंगे इस बाइक को कैसे आप बुक कर सकते है। तो आईए आज इस बाईक की पूरा जानकारी लेते है।
Ola Roadster x की फीचर्स
इस बाईक की फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में 2.5kwh देखने को मिलता है। यह बाइक इस सीरीज की सबसे कम कीमत वाली बाइक है। ये बाइक 0 से 40 को स्पीड सिर्फ 2.8 सेकंड में पकर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
![Ola के तरफ से आया Ola roadster x bike सिर्फ ₹74, 999 जाने फीचर्स 5 Ola के तरफ से आया Ola roadster x bike सिर्फ ₹74, 9991 जाने प्राइस और फीचर्स](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/OLA-Roadster-X-Bike-1-1024x597.png)
Roadster x एरोडायनामिक डिजाइन के साथ आती है जो शानदार लुक देती है। इस बाईक में डिजिटल डिस्प्ले और मल्टीपल राइडिंग मोड दिया गया है। जो एक राइडिंग को चाहिए होती है। इसकी टायर ट्यूबल्स दिया गया है। इस बाईक के आगे पीछे दोनो में एलईडी लाइट्स दिया गया है। जो काफी स्टाइलिश लुक प्रदान करती है।
Ola roadster x की परफॉर्मेंस और सुरक्षा
इस बाईक में हाई क्वालिटी के मोटर और बैटरी दिए गया है जो लंबी दुरी और बेहतरीन स्पीड प्रदान करते है। इस बाईक की बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है। जो लंबी यात्रा आराम से तय कर सकती है। इस बाईक मे सुरक्षा के लिए आगे डीस ब्रेक दिया गया है।
और एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। जिससे ये बाइक पुरी तरह से सुरक्षित बनाए रखता है। और ये बाइक उन लोग के लिए है जो एक स्टाइलिश लुक और शानदार प्रदर्शन की खोज करते है। अगर आप इसे बुकिंग करना चाहते है तो ओला के ऑफिकल वेबसाइट पर जाके कर सकते है। और डिलेवरी की बात करे तो ये 2025 के जनवरी महीने तक देखने को मिल सकता है।
इससे भी पढे: OLA के इस बेहतरीन अपडेट से आपके होश उड़ जायेंगे, अभी जाने
![Ola के तरफ से आया Ola roadster x bike सिर्फ ₹74, 999 जाने फीचर्स 6 Ola के तरफ से आया Ola roadster x bike सिर्फ ₹74, 9991 जाने प्राइस और फीचर्स](https://evehiclegyan.com/wp-content/uploads/2024/08/OLA-Roadster-X-Bike--1024x597.png)
Ola roadster x की कीमत
अब इस बाईक की कीमत जान ले तो इस बाइक की कीमत लगभग 74,999 के करीब होने वाला है। जो बाकी बाइक के मामले में काफी कम है। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक लेने चाहते है तो ये बाइक को आंख बंद कर के ले सकते है। क्योंकि ये शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आती है।