Komaki ने अपने न्यू क्रूजर मॉडल को लांच किया है जो दिखने में बुलेट एवेंजर और हार्ले डेविसन का कॉम्बिनेशन लगता है यह मॉडल एक क्लासिक डिजाईन के रूप में आया है हम आपको बतायेंगे क्या है इसमें ख़ास ? किन लोगो के लिए ये e bike अच्छी होगी और किसके लिए नहीं ? आइये सबसे पहले जानते है इसके फीचर्स
New Komaki Ranger Electric Cruiser फीचर्स
बात करे इसकी फीचर्स की तो 4000w के मोटर के साथ इसकी रेंज 200 km की है मोटर का टाइप BLDC है फ्रंट और रियर में दोनों साइड डिस्क कॉम्बी ब्रेक system दिया गया है इसकी बैटरी कैपेसिटी 72V/50AH की है तथा दोनों ओर ट्यूबलेस टायर दिए गए है इसकी स्पीड 70-80KM की है और चार्जिंग टाइम (0-90%) 4 घंटो का है साथ ही इसमें बैक रेस्ट सीट भी उपलब्ध होती है फ्रंट में तेलेस्कोपिक सस्पेंसन तथा रियर में मोनोशोक्क सस्पेंसन देखने को मिलता है side स्टैंड सेंसर भी इसमें मौजूद है गियर मोड के साथ रिवर्स स्विच का भी आप्शन हैंडल में दिया गया है
New Komaki Ranger Electric Cruiser डिजाईन
इस bike में फ्रंट में एक बढ़ी विंड शील्ड है जो इसे अलग रूप प्रदान करती है तथा हेड लैंप LED है इसके रियर टायर सामने के मुकाबले में बड़ा व चौडा है इसके दोनों तरफ (LEFT AND RIGHT) में bike sound system दिया गया है जिसमे स्पीड बढ़ाने पर एक फ्लेम की तरह निकलता हुआ द्रश्य दिखाई देता है इसके फूट रेस्ट में सेफ्टी स्क्रैच गार्ड लगा हुआ है तथा दोनों तरफ एक एक स्टोरेज बॉक्स दिया गया है
New Komaki Ranger Electric Cruiser price
एक पावरफुल लुक के लिए यहाँ क्रूज मॉडल एक अच्छा विकल्प है, बात करे इसकी कीमत की तो यहाँ bike आपको 1.86 लाख् रुपयों में on रोड प्राइस में उपलब्ध हो जाएगी, इसे आप किस्तों में भुगतान करके भी खरीद सकते है जो 5561 /- मासिक रुपयों से प्रारंभ होती है, इसमें आपको केवल जेट ब्लैक कलर देखने को मिलेगा
इसे भी पड़े :