हैलो दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है Honda और Yamaha के तरफ से आने वाली electric scooter के बारे में। सूत्रों से यह खबर आई है की होंडा और यामाहा दोनों मिल के एक इलैक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने का प्लान कर रहे है।
तो चलिए देखते है कौन से स्कूटर लांच होने वाली है और भारत में आपको कब देखने को मिलेगी इसकी प्राइस क्या होगी इसकी फीचर्स क्या होंगे।
Honda और Yamaha के तरफ से आने वाला Electric Scooter
दोस्तों जैसा की आप सब जानते है Yamaha और Honda एक जमानी कंपनी है और इसी बाइक्स की कई सारी मॉडल मार्केट में खूब चलती है और दोनो कंपनी इंडिया में गरीबों से अमीरों सभी के दिलो पर राज करती है। ऐसे में खबर आई है की दोनो कंपनी ने मिल कर एक electric Scooter को लांच करने का प्लान की है।
इस electric Scooter का नाम EM 1 electric Scooter है। इसमें आपको काफी सारे नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। जहीर सी बात है दो दिगज कंपनी एक साथ आएगी तो लोगो को कुछ मजेदार और नया देखने को तो मिलेगा ही। तो चलिए जानते है क्या है EM 1 की फीचर्स।
EM 1 scooter की फीचर्स
EM 1 जल्द ही मार्केट में आने वाली है हालाकि कंपनियों के तरफ से अभी तक इसकी डेट फिक्स नही की गई है। इसके फीचर्स की बात करे तो इसमें रिमूवेबल बैटरी आती है जो की आज कल हर इलैक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाती है।
इसकी रेंज की बात करे तो इसमें 80 से 90 km की रेंज देखने को मिलती है इसकी टॉप्सपीड इसके रेंज के इतना ही मिलती है। इस स्कूटर के बारे में अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है जैसे ही कंपनी इसकी फीचर्स को सामने लाएगी वैसे ही हम आपको जानकारी देंगे।
इससे भी पढ़े: honda ACTIVA EV की लांच डेट को लेकर आई नयी अपडेट, इस समय होगी लांच
EM 1 EV की प्राइस
दोनो कंपनियों के तरफ से अभी इसकी अधिकारिक प्राइस घोषित नही की गई है पर माना जा रहा है की इसकी प्राइस 70 से 80 हजार के अंदर ही आएगी।
कंपनी का कहना है की पहले ये स्कूटर जापान में लंच की जायेगी उसके बाद इंडिया और अन्य देशो में लंच की जाएगी।